Kia Carens Facelift: एसयूवी मार्केट में किआ मोटर्स एक बार फिर ग्राहकों को लुभाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कार मेकर किआ कैरेंस फेसलिफ्ट गाड़ी की टेस्टिंग कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसको लेकर दावा किया गया है। लीक खबरों में बताया जा रहा है कि इसमें काफी एडवांस स्पेक्स देखने को मिल सकते हैं। Kia Carens Facelift Launch Date को लेकर अलग-अलग खबरों में कई तरह ही अफवाहें घूम रही हैं।
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट की कीमत की बात करें, तो यह एमपीवी सेगमेंट के हिसाब से तय हो सकती है। किआ कैरेंस फेसलिफ्ट लॉन्च डेट इस साल के अंत में हो सकती है। Kia Carens Facelift Price 20 लाख रुपये से अधिर रह सकती है।
Kia Carens Facelift में धूम मचा सकती हैं दमदार सेफ्टी खूबियां
आपको बता दें कि हाल ही में अपकमिंग किआ कैरेंस फेसलिफ्ट गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान कैप्चर किया गया। इस दौरान इसकी कुछ खास जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाड़ी को ए, बी, सी पिलर के साथ ब्लैक्ड आउट के साथ उतारा जा सकता है। इसमें फ्रंट में एलईडी स्ट्रिप, वर्टिकल टेललैंप, पैनॉरमिक सनरुफ, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं।
वहीं, लीक खबरों में बताया जा रहा है कि इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट समेत लेवल 2 एडीएएस सिस्टम दिया जा सकता है। Kia Carens Facelift Launch Date की चर्चा के बीच दावा किया जा रहा है कि इसमें स्टाइलिश इंटीरियर दिया जा सकता है।
इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटिड सीट्स मिलने की संभावना है। Kia Carens Facelift Price को लेकर कुछ खबरों में बताया जा रहा है कि यह 12 लाख रुपये से स्टार्ट हो सकती है। किआ कैरेंस फेसलिफ्ट की कीमत पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। वहीं, किआ कैरेंस फेसलिफ्ट लॉन्च डेट इस साल अक्तूबर बताई जा रही है।
स्पेक्स | किआ कैरेंस फेसलिफ्ट की संभावित खूबियां |
इंजन | 1.5 लीटर |
पावर | 115bhp |
टॉर्क | 144nm |
ट्रांसमिशन | 5 स्पीड मैन्युअल-7 स्पीड DCT |
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट में मिल सकता है धाकड़ टर्बो पेट्रोल इंजन
लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अपकमिंग Kia Carens Facelift गाड़ी में धाकड़ टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह एमपीवी 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ दस्तक दे सकती है। यह 115bhp की पावर और 144nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। Kia Carens Facelift Launch Date इस साल फेस्टिव सीजन के आसपास हो सकती है।
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट की कीमत को लेकर भिन्न-भिन्न खबरें सामने आ रही हैं। किआ कैरेंस फेसलिफ्ट लॉन्च डेट पर अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं है। वहीं, Kia Carens Facelift Price 20 लाख रुपये से ज्यादा भी रह सकती है। फिलहाल किआ मोटर्स ने इस संबंध में कोई भी पुष्टि नहीं की है। किआ की इस गाड़ी का मुकाबला Hyundai Creta, Honda Elevate, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder MG Astor जैसी कारों से होने की संभावना है।