सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोक्या वैल्यू फॉर मनी है Kinetic DX Electric Scooter? रेंज के अलावा...

क्या वैल्यू फॉर मनी है Kinetic DX Electric Scooter? रेंज के अलावा इन 3 खूबियों पर हो सकते हैं फिदा, खरीदने से पहले जानें डिटेल्स

Date:

Related stories

Kinetic DX Electric Scooter: इंडिया में टू व्हीलर इलेक्ट्रिक मार्केट काफी तेजी से ग्रोथ कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते एक साल में कई देसी और विदेशी दो पहिया इलेक्ट्रिक कंपनियों ने अपने धांसू इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में उतारा है। हाल ही में काइनेटिक ग्रीन दो पहिया वाहन निर्माता ने अपना काइनेटिक डीएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। ऐसे में अगर आप किसी तगड़े और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर को तलाश रहे हैं, तो एक बार इसकी खूबियों के बारे में जान लीजिए।

Kinetic DX Electric Scooter Price

दो पहिया मेकर काइनेटिक ग्रीन ने अपने नए इलेक्ट्रक स्कूटर का दाम 1 लाख रुपये एक्सशोरूम से ज्यादा रखा है। काइनेटिक डीएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 111499 रुपये एक्सशोरूम निर्धारित की है।

काइनेटिक डीएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का आकर्षक डिजाइन

टू व्हीलर निर्माता ने Kinetic DX Electric Scooter में काफी मॉर्डन लुक दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई नए इलेक्ट्रिक एलिमेंट्स को शामिल किया गया है। इसकी स्टाइलिंग यूथ को लुभाने में कामयाब हो सकती है। इसमें LED हेडलाइट, LED DRLs और स्टबी वाइजर देखने को मिलता है।

काइनेटिक डीएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के यूनिक फीचर्स

कंपनी ने Kinetic DX Electric Scooter में क्रूज कंट्रोल, 8.8 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टविटी के साथ दमदार स्पीकर, कीलेस सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, व्हीकल ट्रैकिंग, जियो फेंसिंग अलर्ट, गाइड मी होम, फाइंड माए काइनेटिक और यूनिक चार्जिंग की सुविधा देखने को मिलती है।

काइनेटिक डीएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है धांसू वारंटी

दो पहिया वाहन कंपनी ने Kinetic DX Electric Scooter को 3 साल या फिर 30000KM की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ उतारा है। ग्राहक इस वारंटी को 9 साल या 100000KM तक बढ़वा सकते हैं।

Photo Credit: Kinetic India
स्पेक्सकाइनेटिक डीएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर
बैटरी2.6kWh
रेंज102KM
टॉप स्पीड80KMPH
चार्जिंग टाइम4 घंटे

काइनेटिक डीएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज

वहीं, अगर Kinetic DX Electric Scooter की रेंज की बात करें, तो इसमें 2.6kWh LFP की बैटरी दी गई है। यह सिंगल चार्ज पर 102KM की रेंज दे सकती है। इसकी टॉप स्पीड 80KMPH है। इसकी बैटरी को 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories