शुक्रवार, नवम्बर 28, 2025
होमऑटोMahindra BE 6 Formula E Edition: 680KM से ज्यादा की रेंज, डिजाइन...

Mahindra BE 6 Formula E Edition: 680KM से ज्यादा की रेंज, डिजाइन से नहीं हटेंगी नजरें, फीचर्स और प्राइस जानकर करेगा खरीदने का मन!

Date:

Related stories

Mahindra BE 6 Formula E Edition: इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में इस वक्त सिर्फ महिंद्रा का बोलबाला है। हो सकता है आप भी इस बात से सहमत हो। फेमस कार मेकर महिंद्रा ने फॉर व्हीलर इलेक्ट्रिक श्रेणी में अपने 2 नए सदस्यों को उतारकर तहलका मचा दिया है। अगर आप फॉर्मूला रेसिंग के दीवाने हैं, तो अब आपको महिंद्रा की धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी में ही फॉर्मूला रेसिंग का मजा मिल सकता है। सबको चौंकाते हुए वाहन कंपनी ने महिंद्रा बीई 6 फॉर्मूला ई एडिशन इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है।

Mahindra BE 6 Formula E Edition की कीमत

वाहन कंपनी महिंद्रा के मुताबिक, महिंद्रा बीई 6 फॉर्मूला ई एडिशन इलेक्ट्रिक एसयूवी का दाम 23.69 लाख रुपये एक्सशोरूम रखा गया है। कंपनी ने इसके 2 वेरिएंट उतारे हैं, जोकि FE2 और FE3 हैं।

कैसा है महिंद्रा बीई 6 फॉर्मूला ई एडिशन एसयूवी का डिजाइन

नई महिंद्रा बीई 6 फॉर्मूला ई एडिशन इलेक्ट्रिक एसयूवी में काफी आकर्षक एक्सटीरियर देखने को मिलता है। कंपनी ने गाड़ी के बाहर की तरफ सर्कुलर प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्लिम एलईडी आइब्रो डीआरएलएस, ऑरेंज ब्रेक कैलिपर्स, सिल्वर-फिनिश्ड फॉक्स स्किड प्लेट्स और फॉर्मूला ई से प्रेरित डेकल्स हैं। इसमें चार कलर ऑप्शन जोड़े गए हैं, जिसमें टैंगो रेड, फायरस्टॉर्म ऑरेंज, एवरेस्ट व्हाइट और स्टील्थ ब्लैक रंग मिलते हैं।

वहीं, एसयूवी के अंदरुनी फीचर्स की बात करें, तो इसमें डैशबोर्ड, सीट और बेल्ट पर फॉर्मूला ई लोगो दिया गया है। केबिन में कार्बन-फाइबर एक्सेंट, कंट्रोल पर ऑरेंज हाइलाइट, फ्लैप-स्टाइल स्टार्ट/स्टॉप कवर और स्पीकर हाउसिंग और वायरलेस चार्जिंग डॉक पर मैचिंग पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है।

दमदार बैटरी देगी धाकड़ रेंज, कब से शुरू होगी बुकिंग?

उधर, महिंद्रा बीई 6 फॉर्मूला ई एडिशन इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज की तरफ गौर करें, इसमें 79kWh की बैटरी दी गई है, जो कि 680KM से अधिक रेंज दे सकती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 282bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क पैदा करती है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी टॉप स्पीड 202kmph है। साथ ही यह कार यह 6.7 सेकंड में 0–100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। यह गाड़ी 180kW डीसी चार्जर से 20 मिनट में 20 से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है। कंपनी के मुताबिक, इस एसयूवी को 14 दिसंबर से कार्ट में जोड़ने का विकल्प मिलेगा। इसकी बुकिंग 14 जनवरी 2026 से शुरू होगी। वहीं, गाड़ी की डिलीवरी 14 फरवरी 2026 से स्टार्ट होगी।

स्पेक्समहिंद्रा बीई 6 फॉर्मूला ई एडिशनमहिंद्रा एक्सईवी 9एस
बैटरी79kWh79kWh
रेंज680KM680KM
पावर282bhp 282bhp 
टॉर्क380Nm380Nm
फास्ट चार्जिंग180kW का डीसी फास्ट चार्जर175kW का डीसी फास्ट चार्जर

महिंद्रा एक्सईवी 9एस इलेक्ट्रिक एसयूवी भी हुई लॉन्च

वहीं, कंपनी ने महिंद्रा एक्सईवी 9एस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी हाल ही में लॉन्च किया है। कार मेकर ने इसका दाम 19.95 लाख रुपये एक्सशोरूम रखा है। कंपनी ने इसमें बोल्ड फ्रंट फ्रेशिया और एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया है। शार्क फिन एंटीना के साथ एलईडी टेललाइट्स मिलती हैं। गाड़ी में पैनॉरमिक सनरुफ की सुविधा भी दी गई है। गाड़ी के इंटीरियर में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप मिलती है। सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, लेवल-2 एडीएएस पैक दिया गया है। इसकी बड़ी बैटरी 79kWh के साथ आती है, जो कि 680KM के करीब रेंज दे सकती है। साथ ही 175kW का डीसी फास्ट चार्जर आता है, जो कि काफी कम टाइम में कार की बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories