सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोलाखों दिलों की धड़कन Mahindra Bolero SUV ने रेलवे ट्रेक पर लगाई...

लाखों दिलों की धड़कन Mahindra Bolero SUV ने रेलवे ट्रेक पर लगाई दौड़, वीडियो देख कहेंगे- ‘नहीं है इसका कोई तोड़’

Date:

Related stories

Mahindra Bolero SUV: भारत के जाने-माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक ट्वीट पोस्ट करते हुए खुशी जाहिर की है। दरअसल ट्विटर पर कुछ फोटोज शेयर और वीडियो शेयर किए गए थे जिसमें देखा जा सकता है कि महिंद्रा बोलेरो एसयूवी को रेलवे ट्रैक पर दौड़ाया जा रहा है। इस वीडियो को देख आनंद महिंद्रा खुद हैरान रह गए और उन्होंने इस बात को लेकर गर्व महसूस किया। बता दें कि Mahindra Bolero SUV एक दमदार कार है।

ये भी पढ़ें: Electric Cars को बेचने के लिए TATA का बड़ा प्लान, यहां खुलेगा देश का पहला शोरूम

क्या है पूरा मामला

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक बोलेरी एसयूवी को रेलवे ट्रैक पर एक सर्वे के रूप में बदला गया है। एसयूवी को ट्रैक पर लाने के लिए एक खास प्लेटफॉर्म बनाया गया है। पुल का काम अभी चल रहा है ऐसे में पुल की पटरियों पर SUV को दौड़ते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो कश्मीर की चिनाब पुल का है जो नदी से लगभग 359 मीटर ऊंचाई पर स्थित है।

इस वीडियो को देख हैरान हुए आनंद महिंद्रा

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया तो आनंद महिंद्रा ने इस पर यूजर को टैग करते हुए प्रतिक्रिया दी और कहा कि आपकी यह पोस्ट देखकर मेरा दिन की शानदीर शुरूआत हुई है। मैं इन फोटोज को संभालकर रखूंगा। महिंद्रा राइज ने स्वतंत्र भारत में ऑफ-रोड वाहन बनाने का निर्णय लिया। ऑफ-रोड वाहन वहां भी जा सकते हैं जहां कोई रास्ता न हो और फिर औरों के लिए रास्ता साफ करते जाओ।

कितनी दमदार है Mahindra Bolero SUV 

BrandMahindra
ModelMahindra Bolero
Engine Displacement1493 cc
Max Power74.96 bhp
Max Torque210 Nm
TransmissionManual
Drive TypeRWD
ARAI Mileage16 kmpl
City Mileage15.64 kmpl
No. Of Cylinder3
Seating Capacity7
Fuel Tank Capacity60 Liters

 क्या है इसकी कीमत?

इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.78 लाख रुपए से शुरू होती है और 10.79 लाख रुपए तक जाती है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर आने वाला है एक और कमाल का फीचर, पलक झपकते ही गायब हो जाएगा Audio!

Latest stories