Mahindra XUV 3XO: महिंद्रा अपनी कारों में दमदार पावर और मजबूती के लिए मशहूर है। कार मेकर ने जीएसटी में सुधारों के बाद अपने सभी मॉडलों के दाम में कटौती का ऐलान कर दिया था। ऐसे में अगर आप महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एसयूवी को खरीदना चाहते हैं, तो आपको तगड़ी बचत हो सकती है। कंपनी ने महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ कार का दाम काफी कम कर दिया है। साथ ही इस एसयूवी में लुभावना स्टाइल और दमदार फीचर्स शामिल किए गए हैं।
जीएसटी में सुधार के बाद कम हुआ महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का प्राइस
कार निर्माता ने अपने आधिकारिक पेज पर बताया है कि महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एसयूवी का दाम 156100 रुपये तक घट गया है। ऐसे में अब इस एसयूवी का नया दाम 7.28 लाख रुपये पेट्रोल वेरिएंट एक्सशोरूम रह गया है।
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स
एसयूवी के डिजाइन की बात करें, तो महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में एलईडी लाइटिंग, सी शेप में डीआरएलएस, प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी टेललैंप और लाइट बार देखने को मिलता है। कंपनी ने फ्रंट में नई ग्रिल, नया बंपर लुक दिया है। साथ ही इसमें रुफ रेल्स और 17 इंच के अलॉय व्हील्स जोड़े गए हैं।
वहीं, एसयूवी के इंटीरियर की तरफ नजर डालें, तो कंपनी ने नया डैशबोर्ड और प्रीमियम फील के लिए कई मॉर्डन फीचर जोड़े गए हैं। गाड़ी में ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एसी वेंट्स, ऑटो होल्ड फंक्शन, 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस कनेक्विटी की सुविधा मिलती है। साथ ही सेफ्टी के लिए लेवल-2 एडीएएस पैकेज दिया गया है।
स्पेक्स | महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ |
इंजन | 1.2 लीटर पेट्रोल |
पावर | 110bhp |
टॉर्क | 200Nm |
गियरबॉक्स | मैन्युअल -ऑटोमैटिक |
माइलेज | 17.96-20.1kmpl |
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की धांसू इंजन परफॉर्मेंस
कंपनी के मुताबिक, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ कार में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 110bhp की ताकत और 200Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों की सुविधा मिलती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एसयूवी 17.96 से 20.1kmpl की माइलेज दे सकती है।