Mahindra XUV700: अगले कुछ दिनों में पॉपुलर कार कंपनी महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है। ऐसे में काफी लोगों को आगामी इलेक्ट्रिक गाड़ी का इंतजार है। हालांकि, अगर आप ताकतवर फ्यूल एसयूवी को लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, कार मेकर ने आधिकारिक तौर पर अपनी लोकप्रिय एसयूवी पर बंपर छूट का ऐलान किया है। हम महिंद्रा एक्सयूवी700 कार की बात कर रहे हैं। इस गाड़ी में सिर्फ डिजाइन ही नहीं, बल्कि कंफर्ट के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस भी देखने को मिलती है।
Mahindra XUV700 पर उठाएं बंपर ऑफर का लाभ
कार मेकर के मुताबिक, महिंद्रा एक्सयूवी700 पर 1.31 लाख रुपये तक का बेनिफिट दिया जा रहा है। ऐसे में इस पावरफुल एसयूवी का एक्सशोरूम प्राइस 13.66 लाख रुपये से लेकर 23.71 लाख रुपये दिल्ली तय किया गया है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है। ऐसे में इसमें बदलाव या खत्म होने की संभावना है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 में मिलता है स्टाइलिश डिजाइन
अगर एसयूवी के डिजाइन की बात करें, तो इसमें कई आकर्षक पेंट, एक्सोटिक ब्लेज बैजिंग, 18-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स और ब्लैक रूफ के साथ ड्यूल टोन स्कीम दी गई है। डीआरएलएस के साथ एलईडी हेडलैंप, सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स, स्मार्ट डोर हैंडल गाड़ी के ऑवरऑल स्टांस और लुक को काफी भारी बनाते हैं। ऐसे में सड़क पर इसकी प्रजेंस काफी लुभावनी नजर आती है।
उधर, एसयूवी के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें वॉयस कमांड के साथ पैनॉरमिक सनरूफ, वेंटिलिटेड फ्रंट सीट्स, ओआरवीएम, ड्राइविंग कंफर्ट के लिए एनवीएच, कैप्टन और बेंच सीट्स मिलती हैं। इसकी फ्रंट सीट्स में बड़ा स्पेस, एडजेस्टेबल और सपोर्टिव स्पेस देखने को मिलता है। साथ ही ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, इंटीग्रेटिड इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा दी गई है।
| स्पेक्स | महिंद्रा एक्सयूवी700 |
| इंजन | 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल |
| पावर | 197bhp |
| टॉर्क | 380Nm |
| गियरबॉक्स | मैन्युअल-ऑटोमैटिक |
| माइलेज | 15 से 16kmpl |
धांसू सेफ्टी और दमदार परफॉर्मेंस बना सकती है दीवाना
वहीं, सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग्स, ईएससी, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ग्लोबल एनसीएपी से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग और लेवल-2 एडीएएस सुइट भी जोड़ा गया है।
कंपनी ने इसमें 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। यह 197bhp की ताकत और 380Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। साथ ही 2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। यह 182bhp की पावर और 420Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी माइलेज लगभग 15 से 16kmpl रह सकती है।






