सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोMahindra XUV700 Facelift: Hyundai Alcazar और MG Hector Plus की टेंशन बढ़ाने...

Mahindra XUV700 Facelift: Hyundai Alcazar और MG Hector Plus की टेंशन बढ़ाने के लिए जल्द धमाका कर सकती है 7 सीटर SUV, जानें लीक डिटेल्स

Date:

Related stories

Mahindra XUV700 Facelift: कार बाजार में बीते कुछ समय में बड़ी कार यानी एसयूवी की मांग में काफी तेजी देखने को मिली है। ऐसे में महिंद्रा एंड महिंद्रा कार मेकर अपनी मशहूर एसयूवी को नए अंदाज में उतारने की तैयारी कर रही है। हम यहां पर अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 फेसलिफ्ट एसयूवी की बात कर रहे हैं। इस कार को हाल-फिलहाल में टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है। ऐसे में अगर आप महिंद्रा की कारों की मजबूती और पावर के फैन हैं, तो आपको महिंद्रा एक्सयूवी700 फेसलिफ्ट की लेटेस्ट लीक डिटेल्स जाननी चाहिए।

Mahindra XUV700 Facelift Launch Date

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 फेसलिफ्ट की लॉन्च डेट इस साल त्योहारी सीजन के करीब होने की उम्मीद है। हालांकि, महिंद्रा की ओर से कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।

Mahindra XUV700 Facelift Price (संभावित)

लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो आगामी महिंद्रा एक्सयूवी700 फेसलिफ्ट की कीमत 19 से 25 लाख रुपये एक्सशोरूम होने की संभावना है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 फेसलिफ्ट का इन कारों से होगा मुकाबला

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग Mahindra XUV700 Facelift का मुकाबला Hyundai Alcazar और MG Hector Plus एसयूवी के साथ हो सकता है। ऐसे में आगामी महिंद्रा एक्सयूवी700 फेसलिफ्ट एसयूवी आते ही हुंडई और एमजी मोटर्स की इन एसयूवी की मार्केट पर कब्जा कर सकती है। इसके अलावा यह 7 सीटर एसयूवी Tata Safari और Mahindra Scorpio N के ग्राहकों को भी छीन सकती है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 फेसलिफ्ट में मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

हालिया रिपोर्ट्स पर नजर डालें, तो अपकमिंग Mahindra XUV700 Facelift एसयूवी में फ्रंट फ्रेशिया काफी अपीलिंग लगता है। इसके फ्रंट और रियर डिजाइन में बदलाव देखने को मिल सकता है। LED हैडलैंप, LED DRLs के साथ नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी आ सकते हैं। वहीं, इंटीरियर में नया डैशबोर्ड लेआउट, 3 स्क्रीन सेटअप, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, लैदरेट सीट्स, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और रियर आर्मरेस्ट की सुविधा भी मिल सकती है।

स्पेक्समहिंद्रा एक्सयूवी700 फेसलिफ्ट की लीक खूबियां
इंजन2 लीटर टर्बो पेट्रोल
पावर200ps
टॉर्क380nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक

महिंद्रा एक्सयूवी700 फेसलिफ्ट के पावरट्रेन में नहीं होगा बदलाव?

वहीं, कुछ लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग Mahindra XUV700 Facelift एसयूवी में 2 पावरट्रेन के विकल्प मिल सकते हैं। इसमें 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल सकता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। हालांकि, अभी तक सारी जानकारी सिर्फ लीक रिपोर्ट्स पर आधारित है। महिंद्रा ने अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories