Maruti Alto K10 2025: जीएसटी सुधार लागू होने के बाद लोगों को हर तरफ से फायदा ही फायदा मिल रहा है। कई धांसू कारों के दाम इतने गिर गए हैं कि लोगों की मौज आ गई है। ऐसे में मारुति सुजुकी की कई कारों का दाम घट गया है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती गाड़ी लेना चाहते हैं, तो मारुति ऑल्टो के10 2025 एक शानदार ऑप्शन है। कार मेकर के मुताबिक, मारुति ऑल्टो के10 2025 का दाम जीएसटी की दर कम होने के बाद घटा दी गई है।
जीएसटी दर कम होने के बाद कितनी है Maruti Alto K10 2025 की नई कीमत
लोकप्रिय वाहन मेकर मारुति सुजुकी ने अपने ऑफिशियल पेज पर बताया है कि जीएसटी में कमी आने के बाद मारुति ऑल्टो के10 2025 का दाम 369900 रुपये एक्सशोरूम रखा गया है। ऐसे में 4 लाख रुपये से कम दाम में इस गाड़ी को आसानी से अपना बना सकते हैं।
एंट्री लेवल सेगमेंट में हिट है मारुति ऑल्टो के10 2025 कार का लुक और फीचर्स
वहीं, अगर इस हैचबैक कार के डिजाइन की बात करें, तो एंट्री लेवल कार के हिसाब से इसमें दमदार पेंट थीम और फ्रंट ग्रिल देखने को मिलती है। कंपनी ने इसमें 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कंट्रोल के साथ माउंटेड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। साथ ही स्पीडोमीटर और डिजिटल डिस्प्ले की सुविधा भी मिलती है। गाड़ी के अंदर बढ़िया हेडस्पेस और लेगरूम रखा गया है, इससे लंबे सफर में आसानी रहती है। इसके अलावा एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और सुजुकी कनेक्ट्स फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने 214 लीटर का बूट स्पेस भी दिया है। साथ ही सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग सेंसर और हाई स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।
स्पेक्स | मारुति ऑल्टो के10 2025 |
इंजन | 1 लीटर |
पावर | 66bhp |
टॉर्क | 89Nm |
गियरबॉक्स | 5 स्पीड मैन्युअल-एएमटी |
माइलेज | 24.9kmpl |
लाजवाब है कार का इंजन और माइलेज
फॉर व्हीलर कंपनी मारुति सुजुकी ने ऑल्टो के10 2025 हैचबैक कार में 1 लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन दिया है। यह 66bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24.39 से 24.9kmpl की माइलेज प्रदान कर सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह कार डायनैमिक पावर के साथ एफिशियंट पावर देती है। ऐसे में अगर आप सिटी राइड के साथ एक बढ़िया ड्राइविंग एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो मारुति ऑल्टो के10 2025 पर दांव लगा सकते हैं।