Tuesday, May 20, 2025
Homeऑटोनई चमचमाती Maruti Alto K10 को मात्र 80000 रुपए में कैसे खरीदें?...

नई चमचमाती Maruti Alto K10 को मात्र 80000 रुपए में कैसे खरीदें? अभी नहीं तो कभी नहीं

Date:

Related stories

Maruti की ये 4 लाख से कम कीमत में आने वाली कार मचा रही है बवाल, इन फीचर्स में करती है सबकी हवा खराब

Maruti Alto K10: ये सस्ती गाड़ी हर तरफ बवाल मचाने का काम कर रही है। इसमें कीमत के हिसाब एकदम धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Alto K10: आज के समय में सभी का कार खरीदने का सपना होता है लेकिन बजट कम होने के कारण बहुत से लोग कार नहीं खरीद पाते। अगर आपका भी कार खरीदने का सपना है और बजट कम है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल आज इस आर्टिकल में हम आपको मारुति ऑल्टो के10 कार की के स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही कीमत, डाउनपेमेंट और EMI के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए कारगर हो सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको मात्र 80 हजार रुपए की डाउनपेमेंट करके इस कार को अपना बना सकते हैं और फिर आपको हर महीने 5000 रुपए से भी कम EMI कीमत देनी होगी।

ये भी पढ़ें: Ola S1 Pro में किया गया नया Move OS 3 सोफ्टवेयर अपडेट, कई फीचर्स जुड़ने से ये स्कूटर और भी ज्यादा धमाल मचाएगा

Maruti Alto K10 Specifications

अगर इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बता दें कि इसमें 998 सीसी का बीएस 6 इंजन दिया गया है जो 66 बीएचपी की पॉवर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 लोगों के बैठने की क्षमता है। इसका बेस मॉडल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह पेट्रोल से चलने वाली कार है। अगर इसके माइलेज की बात करें तो बता दें कि यह कार 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। अगर इसकी ड्राइविंग रेंज की बात करें तो बता दें कि इसकी ड्राइविंग रेंज 658 किलोमीटर है।

BrandMaruti
ModelMaruti Alto K10 Base Model
Engine Displacement998 cc
Engine TypeK10C
FuelPetrol
Mileage24.39 kmpl
TransmissionManual 5 Gears
Seating Capacity5
Max Power66 bhp
Max Torque89 Nm
Airbags2 (Driver and Front Passanger)
Braking SystemABS

कीमत से लेकर डाउनपेमेंट और EMI

अगर आपने इस बेहतरीन कार को खरीदने का मन बना लिया है तो बता दें कि इसके बेस मॉडल की कीमत मात्र 3.99 लाख रुपए है। अगर इसे EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आपको इसकी कीमत का 20 प्रतिशत डाउन पेमेंट के रूप में दोना होगा। यह डाउन पेमेंट कीमत 79800 रुपए होती है। जिसके बाद आपको बैंक की तरफ से 3,19,200 रुपए पर लोन मिल जाएगा। कार के लिए अधिकतम 7 साल के लिए लोन दिया जाता है। इस कार को अगर आप 7 साल के लोन पर खरीदते हैं तो आपको 4975 रुपए प्रति माह EMI देनी होगी।

Amount3.99 Lakhs
Down Payment 20 Percent (79800 Rupees)
Loan Amount 3,19,200 Rupees
7 Years EMI of 4975

ये भी पढ़ें: 75000 रुपये वाले Samsung Galaxy S21 FE को 15000 से कम कीमत पर खरीदने का मौका, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories