Monday, May 19, 2025
HomeऑटोMaruti Suzuki: तीसरी तिमाही के प्रॉफिट से झूम उठी कार कंपनी, क्या...

Maruti Suzuki: तीसरी तिमाही के प्रॉफिट से झूम उठी कार कंपनी, क्या Dzire के न्यू मॉडल ने भरा खजाना?

Date:

Related stories

Maruti Suzuki: कार निर्माण में देश की टॉप कंपनियों में शुमार मारुति सुजुकी ने बड़ी जानकारी साझा की है। साल 2025 का पहला महीना मारुति सुजुकी के लिए काफी अच्छी खबर लेकर आया है। कार मेकर बीते कुछ समय से मार्केट में सबको पछाड़कर बड़े-बड़े धमाके कर रही है। दरअसल, कार मेकर ने मौजूदा वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही यानी अक्तूबर से दिसंबर के दौरान बढ़िया लाभ कमाया है। कंपनी के मुताबिक, Maruti Suzuki Q3 Results बेहद ही शानदार रहे हैं और इस दौरान वाहन निर्माता की कमाई में 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मारुति सुजुकी क्यू3 परिणाम के तहत कंपनी ने 3727 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसके पीछे Maruti Dzire के नए मॉडल का हाथ है। मारुति डिजायर गाड़ी को कुछ समय पहले ही मार्केट में उतारा गया था।

Maruti Suzuki ने कमाया इतना बड़ा मुनाफा

कार मेकर मारुति सुजुकी ने स्टॉक मार्केट को जानकारी देते हुए बताया है कि बीते 90 दिनों के दौरान कार मेकर ने 3727 करोड़ रुपये की कमाई अर्जित की है। Maruti Suzuki Q3 Results जारी करते हुए कंपनी ने बताया कि ऑपरेशनल कमाई में भी इजाफा देखने को मिला है। कार कंपनी ने बताया है कि बीते वित्तीय वर्ष के दौरान कंपनी को 3207 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मारुति सुजुकी क्यू3 परिणाम पिछली बार से ज्यादा रहा है।

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कार कंपनी ने बीते साल नवंबर महीने में Maruti Dzire को उतारा था। मारुति डिजायर कार कंपनी की पहली 5 स्टार सेफ्टी हासिल करने वाली गाड़ी है। कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट सेडान का नया जेनरेटिव मॉडल लॉन्च किया था। कार मेकर ने इसे पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में बाजार में उतारा था। ऐसे में इसका सीधा फायदा कार मेकर को मिला है।

बिक्री में मारुति सुजुकी डिजायर कार ने निभाई अहम भूमिका?

कार निर्माता Maruti Suzuki ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि उसकी कारों की सेल में सालाना आधार पर 13 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। इस तिमाही के दौरान कंपनी ने 566213 गाड़ियों की बिक्री की। वहीं, पिछले साल इसी अवधि में 501207 गाड़ियों की सेल हुई थी।

Maruti Suzuki Q3 Results में कार कंपनी ने बताया कि इस दौरान घरेलू बाजार में 466993 गाड़ियों की बिक्री की। मारुति सुजुकी क्यू3 परिणाम बताते हुए कंपनी ने जानकारी दी कि बीते साल इसी तिमाही में 4,29,422 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री हुई थी। इस बिक्री में नई Maruti Dzire कार का काफी बड़ा योगदान है। मारुति डिजायर कार पेट्रोल वेरिएंट में 24 किलोमीटर की माइलेज प्रदान करती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories