मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
होमऑटोMaruti Suzuki Celerio 2025: दाम 6 लाख रुपये से कम और माइलेज...

Maruti Suzuki Celerio 2025: दाम 6 लाख रुपये से कम और माइलेज में टनाटन, रिवर्स पार्किंग असिस्ट समेत मिलती हैं गजब की खूबियां; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Maruti Suzuki Celerio 2025: जब भी बात कारों की माइलेज की होगी, तो मारुति सुजुकी की गाड़ियों का नाम जरूर लिया जाएगा। मारुति सुजुकी कंपनी के पास कारों का काफी बड़ा पोर्टफोलियो है। कार मेकर के पास लगभग हर सेगमेंट की धांसू कार मौजूद है। यही वजह है कि आज भी काफी लोग मारुति सुजुकी की कारों पर आंख बंद करके यकीन कर लेते हैं। अगर आप भी मारुति सुजुकी की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो मारुति सुजुकी सेलेरियो 2025 कीमत के साथ माइलेज में भी आपको खुश कर सकती है।

Maruti Suzuki Celerio Price

कार मेकर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, मारुति सुजुकी सेलेरियो 2025 की कीमत 564000 रुपये एक्सशोरूम रखी गई है।

मारुति सुजुकी सेलेरियो 2025 कार का मॉर्डन लुक और फीचर्स

वहीं, अगर Maruti Suzuki Celerio 2025 हैचबैक कार के डिजाइन की बात करें, तो इसमें क्वार्की और कर्वी डिजाइन देखने को मिलता है। कार में स्पीपिंग हेडलैंप, क्रोम एसेंट के साथ फ्रंट ग्रिल और मॉर्डन अपीरियंस दिया गया है। यह कार बजट सेगमेंट में काफी पॉपुलर है। यह कार कई लुभावने रंगों में उपलब्ध है. इसमें Silky Silver, Glistening Grey, Fire Red, Speedy Blue, Bluish Black, Caffeine Brown और Arctic White कलर का विकल्प मिलता है।

कार के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें ऑल ब्लैक इंटीरियर और ब्रश्ड एलिम्यूनियम एसेंट वाला केबिन दिया गया है। कार में ड्राइवर के लिए एडजेस्टेबल सीट, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, वॉयस कमांड के साथ नेवगेशन और अच्छा स्पेस मिलता है। स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल की सुविधा दी गई है।

स्पेक्समारुति सुजुकी सेलेरियो 2025
इंजन1 लीटर
पावर65.7bhp
टॉर्क89Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज26.00(km/l)

मारुति सुजुकी सेलेरियो 2025 कार देती है धांसू माइलेज

उधर, Maruti Suzuki Celerio 2025 हैचबैक कार में सेफ्टी के लिए भी काफी दमदार विकल्प मिलते हैं। कार में 6 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग असिस्ट, हिल होल्ड असिस्ट और कई अन्य खूबियां शामिल की गई हैं। कार के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 1 लीटर का पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है। यह 65.7bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलता है। कंपनी के मुताबिक, यह कार 26.00(km/l) की माइलेज देती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories