Maruti Suzuki Discount Offers: कार बाजार की नामचीन वाहन कंपनी मारुति सुजुकी ने जनवरी 2026 के लिए अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। कार कंपनी अपनी कई आलीशान गाड़ियों पर बंपर छूट दे रही है। ‘Hindustan Times’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी ने अपनी नेक्सा रेंज पर जनवरी 2026 के लिए डिस्काउंट की घोषणा की है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज इंसेंटिव और कॉर्पोरेट ऑफर शामिल हैं।
Maruti Suzuki Discount Offers: मारुति सुजुकी इनविक्टो पर छूट
कार कंपनी मारुति सुजुकी इनविक्टो गाड़ी पर 1.30 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 1 लाख रुपये का एक्सचेंज बोनस या 1.15 लाख रुपये का स्क्रैपेज बोनस, साथ ही 15000 रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। इस कार की शुरुआती कीमत 2497400 रुपये एक्सशोरूम रखी गई है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
वहीं, कंपनी की फेमस एसयूवी मारुति ग्रैंड विटारा पर 1.25 लाख रुपये तक की छूट प्रदान कर रही है। साथ ही इसके सीएनजी वर्जन पर भी 45000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कार की शुरुआती कीमत 1076500 रुपये एक्सशोरूम तय की गई है।
मारुति सुजुकी बलेनो
कंपनी की प्रीमियम हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो पर जनवरी 2026 के दौरान 45000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। वहीं, इसके सीएनजी और पेट्रोल मैन्युअल वेरिएंट पर 40000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस गाड़ी का शुरुआती दाम 598900 रुपये एक्सशोरूम रखा गया है।
मारुति सुजुकी इग्निस
इसके अलावा, मारुति सुजुकी इग्निस कार पर 45000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। वहीं, इसके मैन्युअल वेरिएंट पर 40000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी ने इसका शुरुआती प्राइस 535100 रुपये एक्सशोरूम रखा है।
मारुति सुजुकी एक्सएल6
जनवरी 2026 के दौरान मारुति सुजुकी एक्सएल6 गाड़ी पर 35000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें एक्सचेंज और स्क्रैप बोनस शामिल है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1152300 रुपये एक्सशोरूम निर्धारित की है।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स
उधर, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी पर जनवरी 2026 के दौरान 30000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 684900 रुपये एक्सशोरूम तय की गई है।
मारुति सुजुकी डिस्काउंट ऑफर कब तक रहेगा वैध
रिपोर्ट में बताया गया है कि मारुति सुजुकी अपनी दमदार कारों को जनवरी 2026 के दौरान तगड़ी छूट के साथ बेच रही है। कंपनी का यह ऑफर 31 जनवरी 2026 तक वैध रहेगा। साथ ही यह ऑफर अलग-अलग शहर के हिसाब से बदल सकता है। इसके अलावा, गाड़ियों के स्टॉक पर भी काफी हद तक निर्भर रहेगा।






