Maruti Suzuki Escudo: इस साल आप नई इलेक्ट्रिक कार लेने का विचार कर रहे हैं? अगर हां, तो थोड़ा इंतजार कर सकते हैं। दरअसल, फेमस कार मेकर मारुति सुजुकी साल के आखिर तक मारुति सुजुकी एस्कुडो एसयूवी को मार्केट में उतार सकती है। इस Upcoming SUV में हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन इसे काफी ऊपर लेकर जा सकता है। कई रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा है कि मारुति सुजुकी एस्कुडो हाइब्रिड अवतार में आकर Hyundai Creta के ग्राहक छीन सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी की इस अपकमिंग एसयूवी का मुकाबला Hyundai Creta के साथ होने की संभावना है। बता दें कि क्रेटा में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का भी विकल्प मार्केट में आ चुका है।
Maruti Suzuki Escudo: संभावित डिजाइन
रिपोर्ट्स की मानें, तो Upcoming SUV मारुति सुजुकी एस्कुडो में स्कॉयर्ड ऑफ स्टांस दिया जा सकता है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की तुलना में अपकमिंग एसयूवी अधिक अपराइट फेस लुक के साथ उतारने की संभावना है।
Maruti Suzuki Escudo: इंटीरियर और फीचर्स
जानकारी के मुताबिक, Upcoming SUV मारुति सुजुकी एस्कुडो में काफी प्रीमियम लुक के साथ इंटीरियर तैयार किया जा सकता है। इसके डैशबोर्ड पर ब्लैक और ग्रे थीम के साथ बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम राइडर्स को अलग एहसास प्रदान कर सकता है। इसके साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, रियर एसी वेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स और पैनॉरमिक सनरुफ फीचर मिलने की उम्मीद है।
मारुति सुजुकी एस्कुडो: सेफ्टी खूबियां
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Upcoming SUV Maruti Suzuki Escudo में सेफ्टी का भी काफी ध्यान रखा जाएगा। इसमें 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और लेवल-2 ADAS की सुविधा आने की संभावना है।
मारुति सुजुकी एस्कुडो: पावरट्रेन
Upcoming SUV Maruti Suzuki Escudo में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन आने की चर्चा चल रही है। इसके साथ माइल्ड हाइब्रिड का विकल्प दिया जा सकता है। साथ ही CNG पावरट्रेन का ऑप्शन आने की भी उम्मीद है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलने की संभावना है।
स्पेक्स | मारुति सुजुकी एस्कुडो की संभावित खूबियां |
इंजन | 1.5 लीटर |
पावर | 114bhp |
टॉर्क | 250nm |
गियरबॉक्स | 6 स्पीड |
मारुति सुजुकी एस्कुडो की संभावित कीमत और लॉन्च डेट
लेटेस्ट लीक के मुताबिक, Upcoming SUV मारुति सुजुकी एस्कुडो को 10 से 15 लाख रुपये के आसपास उतारा जा सकता है। कार मेकर इसे दिवाली 2025 के करीब लॉन्च कर सकती है। फिलहाल, मारुति सुजुकी ने अपकमिंग एसयूवी मारुति सुजुकी एस्कुडो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।