Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोMaruti Suzuki Swift खरीदने का कर रहे हैं प्लान? मात्र 1 लाख...

Maruti Suzuki Swift खरीदने का कर रहे हैं प्लान? मात्र 1 लाख रुपए देकर ले आएं घर…जानें EMI की पूरी डिटेल्स

Date:

Related stories

सबकी चहेती TATA Punch के 3 विकल्प, फीचर्स नहीं करेंगे निराश

TATA Punch :देश की सबसे सस्ती और सेफ्टी गाड़ी...

Maruti Suzuki Swift: भारत में मारुति की कारों को बेहद पसंद किया जाता है। हर महीने टॉप 10 सेलिंग कारों की लिस्ट में मारुति का नाम जरूर होता है। Maruti Suzuki Swift कार पिछले महीने कंपनी की टॉप 10 सेलिंग कारों में शुमार रही है। मार्च के महीने में Maruti Suzuki Swift की 17559 यूनिट्स बिकी थीं। इस नंबर के साथ स्विफ्ट बेस्ट सेलिंग कार रही है। अगर आप भी इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि आज इस आर्टिकल में हम आपको इस कार को फाइनेंस पर कितने में खरीदा जा सकता है इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं कि इस कार को खरीदने पर आपको कितनी डाउनपेमेंट देनी होगी और हर महीने कितनी EMI देनी होगी।

ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन

Maruti Suzuki Swift को 1 लाख रुपए में ले जाएं घर

अगर आप मारुति सुजुकी स्विफ्ट खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए है और इसके टॉप एंड मॉडल की कीमत 8.89 लाख रुपए है। अगर आप इसके बेस मॉडल को खरीदना चाहते हैं और आप दिल्ली वासी हैं तो इस कार के बेसमॉडल की कीमत ऑन-रोड आते हुए 6.71 लाख रुपए प्रति माह हो जाती है। ऐसे में आप इस कार की 1 लाख रुपए की डाउनपेमेंट देकर इसे अपने घर ले जा सकते हैं।

9 हजार रुपए महीने की भरनी होगी EMI

बता दें कि अगर आप इसे 1 लाख रुपए की डाउनपेमेंट देकर इसे अपने घर ले जाते हैं तो आपको हर महीने 9000 रुपए की EMI भरनी होगी। यह EMI आपको 7 साल की समय अवधि तक भरनी होगी। इसके अलावा अगर आप इसकी EMI की किश्त कम समय के लिए बनाते हैं तो आपको हर महीने ज्यादा EMI भरनी पड़ सकती है।

Maruti Suzuki Swift LXI बेस मॉडल में मिलते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स

BrandMaruti Suzuki
ModelMaruti Suzuki Swift
Engine Displacement1197 cc
Max Power88.5 bhp
Max Torque113 Nm
City Mileage20 kmpl
ARAI Mileage22.38 kmpl
Transmission TypeManual
Boot Space268 Liters
Fuel Tank Capacity37 Liters

ये भी पढ़ें: नकली AI चैटबॉट ऐप बनाकर बुरी फंसी दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी APPLE! केस दर्ज होने से मची खलबली

Latest stories