Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोMercedes Maybach S500 में नजर आईं धक-धक गर्ल, जानें कितनी दमदार है...

Mercedes Maybach S500 में नजर आईं धक-धक गर्ल, जानें कितनी दमदार है माधुरी दीक्षित की यह कार

Date:

Related stories

Mercedes Maybach S500: धकधक गर्ल के नाम से जानी जाने वाली माधुरी दीक्षित लग्जरी कारों की बेहद शौकीन हैं। माधुरी दीक्षित ने हाल ही में पोर्शे कार खरीदी है और Mercedes Maybach S500 कार भी है जो उनके गैरेज की पहले से ही शोभा बढ़ा रही है। इस कार को दमदार लग्जरी कारों में गिना जाता है। हालांकि अब यह कार डिस्कन्टीन्यू हो चुकी है। उनकी Mercedes Maybach S500 जब बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ करती थी तब उसकी कीमत 1.86 करोड़ रुपए थी। आइए जानते हैं माधुरी दीक्षित की यह कार कैसी है।

ये भी पढ़ें: रेंज से लेकर बैटरी तक में Bounce Infinity और Okinawa Praise Pro में से कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है ज्यादा धाकड़, यहां देखें कंपैरिजन

Mercedes Maybach S500 Specifications

माधुरी दीक्षित की इस कार में 4663 cc का इंजन दिया गया है जो 459 bhp की पॉवर और 700 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह कार 7.81 kmpl का माइलेज देती है। इसमें 4 लोगों के बैठने की क्षमता है। यह कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें 500 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है और इसमें 80 लीटर फ्यूल स्टोर करने की क्षमता है।

BrandMercedes
ModelMercedes Maybach S500
Engine Displacement4663 cc
Max Power459 bhp
Max Torque700 Nm
ARAI Mileage7.81 kmpl
No. of Cylinder8
Fuel TypePetrol
Seating Capacity4
Transmission TypeAutomatic
Boot Space500 Liters
Fuel Tank Capacity80 Liters

इन फीचर्स से लैस है Mercedes Maybach S500

इस कार में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर, रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील्स, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट, पैसेंजर एयरबैगड्राइवर एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक विंडो शेड, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑडियो क्वालिटी स्पीकर आदि भी दिए गए हैं।

क्या है कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो माधुरी दीक्षित की Mercedes Maybach S500 कार जब बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ करती थी तब उसकी एक्सशोरूम कीमत 1.86 करोड़ रुपए थी। इसकी कीमत ऑन-रोड आते हुए 2 करोड़ से ज्यादा हो जाती थी।

ये भी पढ़ें: Delhi NCR में क्यों बंद पड़ी Blinkit सर्विस, इस बात पर मचा है बवाल

Latest stories