रविवार, मई 19, 2024
होमऑटोAuto Expo 2023 में पहली बार नजर आएगी MG 4 EV कार,...

Auto Expo 2023 में पहली बार नजर आएगी MG 4 EV कार, चौंका देंगी इसकी खास स्पेसिफिकेशंस

Date:

Related stories

Auto Expo 2023: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट इस समय अपने चरम पर है। ऐसे में जनवरी महीने में ऑटो एक्सपो होने वाला है। इसी बीच एक बड़ी जानकारी आ रही है कि एमजी मोटर्स अपनी MG 4 EV को इस ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कर सकती है। आपको बता दें कि ब्रिटेन की कार निर्माता कंपनी MG Motors इस कार के जरिए ईवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करेगी। MG 4 EV वही कार है, जिसे कुछ समय पहले यूरो NCAP के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली थी।

सेफ्टी फीचर्स से भरपूर है ये MG 4 EV

इस कार को टेस्टिंग के दौरान काफी जांचा परखा गया है। इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड हेड, साइड चेस्ट और साइड पेल्विस एयरबैग्स दिए गए हैं। साथ ही सीट बेल्ट रिमाइंडर, सीट बेल्ट लोडलिमिटर और सीट बेल्ट प्रीटेंशनर जैसे फीचर दिए गए हैं। MG की इस हैचबैक में ड्राइवर अटेंशन अलर्ट, लेन असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, एक्टिव एमरजेंसी ब्रेकिंग, हाई बीम असिस्ट और स्पीड लिमिट अलर्ट जैसे कई खास सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: CITROEN C3: 30000 रुपये की छूट के साथ मिल रही है ये प्रीमियम कार, जानें इसके तगड़े फीचर्स

MG 4 EV के फीचर्स

इस कार में 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलैस चार्जिंग, सभी LED लाइट्स आदि फीचर दिए गए हैं। इस कार को मॉड्यूल स्केलेबल प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसकी लंबाई 4287mm, चौड़ाई 1836mm और ऊंचाई 1506mm दी गई है। इस ईवी हैटबैक में 2705 mm का व्हीलबेस दिया गया है।

बैटरी 51kWh
ताकत170bhp
टॉर्क250Nm
रेंज452km
चार्जिग टाइम7 से 9 घंटा

MG 4 EV की खासियत

MG 4 EV कार में 51kWh का बैटरी पैक दी गई है। इसमें अधिकतम ताकत 170bhp की दी गई है। वहीं, ये 250Nm का टॉर्क पैदा कर सकती है। वहीं, इसमें 64kWh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसकी रेंज की बात करें तो इसे सिंगल चार्ज पर 452km तक चलाया जा सकता है। इसमें चार्जिंग के लिए 150kW DC का फास्ट चार्जर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये कार सिर्फ 39 मिनट में ही 10 से 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। वहीं, इसे AC चार्जर से फुल चार्ज होने में 7 से 9 घंटा का समय लगता है। आपको बता दें कि कंपनी इसे जनवरी 2023 के ऑटो एक्सपो में पहली बार पेश करेगी।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories