शुक्रवार, मई 17, 2024
होमऑटोलॉन्च होते ही MG Hector Facelift 2023 ने ऑटो मार्केट में ला दी...

लॉन्च होते ही MG Hector Facelift 2023 ने ऑटो मार्केट में ला दी तबाही, देखते रह गए TATA और Maruti!

Date:

Related stories

MG Hector Facelift 2023: लंबे समय से MG Hector Facelift कार का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आयी है। इस शानदार कार को 5 जनवरी 2023 को लॉन्च किया जाएगा। ग्राहक लंबे समय से इस कार के फीचर्स को तो सर्च कर ही रहे हैं इसके साथ ही इसकी दस्तक के लिए भी काफी बेसब्र थे। लेकिन अब MG Hector Facelift ऑटो मार्केट में लहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस कार में एक साथ कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। जो कि, आपका दिल खुश कर देंगे।

ये भी पढ़ें: MAHINDRA THAR को टक्कर देने आ रही MARUTI JIMNY, जानें इन दोनों में कितना है अंतर और क्या होगी कीमत

MG Hector Facelift 2023 के फीचर्स

पेट्रोल इंजन1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल/ पावर-143bhp की पावर जनरेट
डीजल इंजन2.0 लीटर डीजल इंजन/ पावर-170bhp की पावर जनरेट
गियर6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
कीमत14.43 लाख रुपये से 20.36 लाख
खास फीचर्सएडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम
एडवांस फीचर्सएडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर ड्राइवर असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, स्पीड असिस्ट सिस्टम और इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स
इंटिरियर14 इंच का HD पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम 
स्मार्ट फीचरइंफोटेनमेंट ड्राइवर डिस्प्ले, नया स्टार्ट/स्टॉप बटन, गियर लीवर के बगल में स्थित वेंटिलेटेड सीट बटन, नए एसी वेंट, कई ऑप्शन्स के साथ 360 डिग्री कैमरा
कलरडुअल-टोन कलर 

MG Hector Facelift 2023 कार में क्या है खास?

इस कार को तीन वेरियंट स्मार्ट, शार्प और शार्प EX में लॉन्च किया जाएगा। इस कार के लुक पर अगर नजर डालें तो इसमें डायमंड मेश ग्रिल, माउंटेड LED DRL के साथ स्लीक हेडलैंप, ट्वीक्ड बम्पर और नया फॉग लैंप असेंबली जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है। जिसके कारण ये कार और भी ज्यादा खूबसूरत और अट्रेक्टिव हो गई है। MG Hector Facelift 2023 के साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 4655mm, चौड़ाई 1835mm और ऊंचाई 1760mm है। इस गाड़ी की टक्कर TATA और Maruti से हो सकती है।

ये भी पढ़ें: UPCOMING ELECTRIC CARS 2023: TATA, HYUNDAI और CITROEN की ये कारें तगड़े फीचर्स के साथ होंगी लॉन्च, देखें खूबियां

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories