बुधवार, अक्टूबर 29, 2025
होमऑटोNissan GTR SUV: धांसू एसयूवी में तहलका मचा सकती है मिडनाइट पर्पल...

Nissan GTR SUV: धांसू एसयूवी में तहलका मचा सकती है मिडनाइट पर्पल पेंट स्कीम, क्या निसान की सबसे शक्तिशाली लग्जरी गाड़ी साबित होगी? जानें लीक्स

Date:

Related stories

Nissan GTR SUV: जापान का जानी-मानी वाहन कंपनी निसान अपनी पावरफुल गाड़ियों के लिए काफी लोकप्रिय है। निसान की इंडियन मार्केट में भी काफी ठीक-ठाक पकड़ बनी हुई है। ऐसे में निसान इन दिनों अपनी आगामी लग्जरी एसयूवी को लेकर चर्चा का केंद्र बनी हुई है। ‘The Drive’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इनफिनिटी ब्रांड के तहत निसान कार मेकर अपनी आइकॉनिक जीटीआर को एसयूवी कैटेगरी में लाने की तैयारी कर रही है। इतना ही नहीं, साथ ही दावा किया गया है कि अपकमिंग निसान जीटीआर एसयूवी को यूनिक कलर थीम मिडनाइट पर्पल पेंट स्कीम के साथ लाने की संभावना है।

Nissan GTR SUV कब तक दे सकती है दस्तक?

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वाहन कंपनी निसान इस आगामी एसयूवी को अगले साल की शुरुआत तक मार्केट में उतार सकती है। हालांकि, कई अन्य लीक्स में अलग-अलग दावे किए गए हैं। मगर अभी तक सारी जानकारी सिर्फ अटकलों पर ही आधारित है।

निसान जीटीआर एसयूवी में मिलेगा बहुत ही लुभावना डिजाइन

आगामी लग्जरी एसयूवी को लेकर दावा किया जा रहा है कि निसान इसे QX80 R-Spec नाम से प्रोडक्शन में लेकर जा रही है। मगर वाहन निर्माता इनफिनिटी इस एसयूवी को सिर्फ क्रिएटिविटी के तौर पर विकसित कर रही है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस अपकमिंग कार को मार्केट में बेचा नहीं जाएगा। बल्कि सिर्फ प्रेरणा के लिए इसे तैयार किया जाएगा।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि निसान जीटीआर एसयूवी को कलर बदलने वाली टेक्नोलॉजी से लैस किया जा सकता है। हालांकि, इसका सबसे बड़ा आकर्षण मिडनाइट पर्पल पेंट स्कीम होगी। यह एक्सटीरियर रंग लोगों को काफी लुभावना लग सकता है। साथ ही इस एसयूवी में कई आफ्टरमार्केट हार्डवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा।

ताकतवर इंजन देगा 1000hp की पावर

वहीं, निसान के इनफिनिटी ब्रांड के तहत बनाई जाने वाली यह आगामी एसयूवी काफी ताकतवर इंजन से लैस होगी। कार कंपनी इसमें 2600cc का बड़े इंजेक्टर वाला फ्लेक्स फ्यूल सिस्टम दे सकती है। इसका इंजन लगभग 1000hp की ताकत जेनरेट कर सकता है। हालांकि, इससे गाड़ी का कर्ब वजन लगभग 6000 पाउंड से अधिक होने की उम्मीद है। रिपोर्ट की मानें, तो इसमें नीले रंग का एग्जॉस्ट टिप्स और 24 इंच के व्हील्स आने की उम्मीद लगाई जा रही है। मगर अभी तक निसान ने इस अपकमिंग एसयूवी लुक वाली कार के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories