Wednesday, March 19, 2025
HomeऑटोOla Electric ने Holi 2025 पर खोल दिया डिस्काउंट का पिटारा, इन...

Ola Electric ने Holi 2025 पर खोल दिया डिस्काउंट का पिटारा, इन धाकड़ Electric Scooters पर करें हजारों रुपये की सेविंग

Date:

Related stories

Ola Electric: Holi 2025 के खास अवसर पर नामी टू व्हीलर इलेक्ट्रिक कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने धाकड़ Electric Scooters पर डिस्काउंट का पिटारा खोल दिया है। आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने सीमित समय के लिए होली फ्लैश सेल का ऐलान किया है। यह सेल 13 से 17 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। ऐसे में होली 2025 के मौके पर पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को दमदार छूट पर खरीदने का गोल्डन अवसर है।

Ola Electric S1 Air पर दे रही 26750 रुपये तक का डिस्काउंट

फेमस दो पहिया मेकर ओला इलेक्ट्रिक ने बताया है कि Holi 2025 के दौरान Ola S1 Air Electric Scooter पर 26750 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इसकी रेंज 151KM है और यह 90KMPH की टॉप स्पीड देता है। होली 2025 पर इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है। इसमें 2kWh, 3kWh और 4kWh की बैटरी पैक दी गई है।इसकी एक्सशोरूम कीमत 107499 रुपये है।

Ola Electric S1 X+पर दे रही है 22000 रुपये तक की छूट

Holi 2025 के मौके पर ओला इलेक्ट्रिक S1 X+ Electric Scooter को 22000 रुपये तक की छूट पर बेच रही है। होली 2025 के इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने पर तगड़ी सेविंग हो सकती है। इसकी 3kWh की बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 151KM की रेंज देती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 94999 रुपये है।

Ola Electric S1 सीरीज पर 26000 रुपये तक का लाभ

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मेकर ओला इलेक्ट्रिक Ola S1 Electric Scooter पर 26000 रुपये तक का Holi 2025 स्पेशल डिस्काउंट दे रही है। होली 2025 से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर लाना काफी बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। S1 Pro+ 3rd Gen इलेक्ट्रिक स्कूटर 320KM की रेंज देता है। इसकी 5.3kWh बैटरी 141KMPH की टॉप स्पीड देता है।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में मिलते हैं दमदार फीचर्स

Holi 2025 के मौके पर अगर आप Ola Electric के इन दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटरों को खरीदते हैं, तो आपको EMI का भी विकल्प मिल जाता है। ऐसे में आसानी से होली 2025 अपना फेवरेट इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा जा सकता है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में बेहद ही एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमालकिया गया है। इसमें ओला इलेक्ट्रिक ऐप, नेविगेशन और प्रोक्सीमिटी अनलॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories