गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमऑटोOla Electric के सबसे किफाएती इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है धाकड़ रेंज...

Ola Electric के सबसे किफाएती इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है धाकड़ रेंज और खूबियां, डिलीवरी कर्मियों को नहीं लेना होगा कोई लाइसेंस

Date:

Related stories

Ola Electric: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक का रुतबा आज भी कायम है। मई 2025 के बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें, तो ओला इलेक्ट्रिक की सेल में गिरावट आई है। इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं। इनमें से एक कारण है इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक के अलावा अन्य कंपनियों ने कड़ी चुनौती पेश की है। इसमें TVS, Bajaj Auto, Hero Motors और Ather Energy का नाम शुमार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिलीवरी कर्मी अच्छी संख्या में ओला इलेक्ट्रिक के सबसे किफाएती इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल करते हैं। हम बात कर रहे हैं ओला गिग Electric Scooter की।

Ola Electric की धांसू रेंज और दमदार मोटर पावर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओला गिग Electric Scooter का दाम काफी चौंकाने वाला है। ओला इलेक्ट्रिक ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5 kWh की बैटरी कैपेसिटी दी गई है। कंपनी के मुताबिक, इसकी सर्टिफाइड रेंज 112KM है और इसकी टॉप स्पीड 25KMPH है। यही वजह है कि इसे सड़क पर चलाने के लिए किसी भी तरह के ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है। ओला इलेक्ट्रिक ने बताया है कि इसमें 250W की मोटर पावर दी गई है। इसकी बैटरी सिंगल पोर्टेबल के साथ आती है।

Photo Credit: Ola Electric

ओला इलेक्ट्रिक हर रोज बचाएगा इतने रुपये

वहीं, Ola Electric ने दावा किया है कि Ola Gig Electric Scooterको दिनभर चलाने के बाद भी सिर्फ 15 रुपये का रोजाना का खर्चा आएगा। दूसरी ओर, ICE वाले स्कूटर को दिनभर चलाने के बाद लगभग 230 रुपये का खर्च आता है। ओला इलेक्ट्रिक ने दावा किया है कि इस तरह से यूजर्स रोजाना 93 फीसदी से ज्यादा की सेविंग कर सकते हैं।

Photo Credit: Ola Electric

ओला इलेक्ट्रिक में मिलता है ऐप बेस्ड एक्सेस

टू व्हीलर कंपनी Ola Electric के मुताबिक, Ola Gig Electric Scooter में 12 इंच के टायर मिलते हैं। इससे इलेक्ट्रिक स्कूटर को अच्छी पकड़ मिलती है, साथ ही सड़क पर इलेक्ट्रिक स्कूटर फिसलता भी नहीं है। ओला इलेक्ट्रिक के मुताबिक, ओला गिग इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की बात करें, तो इसे रोबस्ट डिजाइन दिया गया है। इसमें LED लैंप के साथ यह ढलान वाली लोकेशन पर भी आराम से ऊपर की ओर चढ़ सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऐप के जरिए भी एक्सेस ले सकते हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्विक चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 39999 रुपये रखी गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories