बुधवार, अक्टूबर 1, 2025
होमऑटोOla Electric Scooter: यह हुई ना टॉप डील, 320KM की रेंज और...

Ola Electric Scooter: यह हुई ना टॉप डील, 320KM की रेंज और 3 साल की बैटरी वारंटी; टॉप स्पीड से लेकर हाईटेक खूबियां तक पलभर में बना लेंगी दीवाना

Date:

Related stories

Ola Electric Scooter: पिछले एक भीतर टू व्हीलर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में काफी अच्छी मांग देखने को मिली है। इसके पीछे की वजह साफ है कि लोगों को हाई फ्यूल प्राइस और बढ़ते प्रदूषण ने काफी प्रभावित किया है। ऐसे में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन लेना एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। अगर आप किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, तो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक आलीशान ऑप्शन रह सकता है। ईवी वाहन मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने अपने धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटरों के दम पर काफी चर्चा बटोरी है। आइए आगे खबर में जानते हैं एक दमदार ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल।

Ola Electric Scooter में मिलती है धांसू रेंज और दमदार टॉप स्पीड

अक्सर लोगों के मन में इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लेकर कई तरह की शंकाए होती हैं। मगर कंपनी ने दावा किया है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 320 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। ओला एस 1 प्रो प्लस वेरिएंट के 5.2kWh बैटरी में इतनी धाकड़ रेंज मिलती है। कंपनी ने बताया है कि यह लगभग 7 घंटे में 0 से 80 फीसदी चार्ज हो जाता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.1 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 141kmph है और यह 13KW की पीक पावर प्रदान करता है। इसमें हाइपर, स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको मोडर्स शामिल किए गए हैं।

क्या है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस

कंपनी ने अपने ऑफिशियल पेज पर बताया है कि ओला एस 1 प्रो प्लस के 5.2kWh बैटरी वेरिएंट की कीमत 159999 रुपये एक्सशोरूम रखी गई है। वहीं, इसके बैटरी वेरिएंट के आधार पर इसका दाम अलग-अलग तय किया गय है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 3 साल की वारंटी

टू व्हीलर निर्माता ओला के मुताबिक, एस 1 प्रो प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 3 साल या फिर 50000 किलोमीटर, दोनों में से जो पहले पूरी हो जाए, यूजर्स को इसका लाभ मिलेगा। कंपनी के अनुसार, दो पहिया वाहन पर बची हुई वारंटी अवधि के लिए अगले मालिक को ट्रांसफर की जा सकती है। मगर यह सुविधा सिर्फ भारत तक ही सीमित है।

वहीं, कंपनी की जिम्मेदारी वाहन के उन पुर्जों की निशुल्क मरम्मत या उन्हें बदलने तक सीमित है, जिनकी जांच करने पर कंपनी द्वारा जारी वारंटी अवधि के भीतर निर्माण या कारीगरी में दोष पाया जाता है। वहीं, इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऐसे पार्ट्स, जिन्हें बदल दिया गया है, कंपनी की संपत्ति बन जाएंगे। वारंटी अवधि के दौरान सभी बदले हुए या मरम्मत के संबंध में सभी श्रम लागत कंपनी द्वारा उठाई जाएगी।

स्पेक्सओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
बैटरी5.2kWh
रेंज320KM
टॉप स्पीड141KMPH
पीक पावर13kw
चार्जिंग0 से 80 फीसदी 7 घंटे

कैसा है इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन और स्पेक्स

उधर, स्कूटर के डिजाइन की बात करें, तो इसमें डबल टोन सीट, बॉडी कलर्स वाले दोनों साइड मिरर, एलिम्यूनियम ग्रेब हैंडल्स, फुल चेन कवर भी दिया गया है। वहीं, स्कूटर की टेक्नोलॉजी की बात करें, तो इसमें ड्यूल ड्राइव मोटर, ड्यूल एबीएस, ब्रेक बाय वायर, मूव ओएस 5 के धांसू फीचर्स समेत कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories