रविवार, अक्टूबर 19, 2025
होमऑटोOla S1 Pro Sport Electric Scooter: रेंज जानकर हो जाएंगे होश फाख्ता,...

Ola S1 Pro Sport Electric Scooter: रेंज जानकर हो जाएंगे होश फाख्ता, रेस लगाने वालों की भी आएगी मौज; ADAS फीचर मचाएगा धमाल

Date:

Related stories

Ola S1 Pro Sport Electric Scooter: देश की लोकप्रिय टू व्हीलर इलेक्ट्रिक कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने मेगा इवेंट संकल्प 2025 के दौरान काफी कुछ प्रदर्शित किया। ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ग्राहकों को एक बढ़िया सरप्राइज देते हुए धाकड़ और पावरफुल ओला एस1 प्रो स्पोर्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया। ऐसे में अगर आप दिवाली से पहले पेट्रोल वाले स्कूटर की बजाय किसी जानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को खोज रहे हैं? तो इस ऑप्शन पर विचार कर सकते हैं।

Ola S1 Pro Sport Electric Scooter Price

दो पहिया वाहन ओला इलेक्ट्रिक के मुताबिक, ओला एस1 प्रो स्पोर्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 149999 रुपये एक्सशोरूम रखी गई है।

Ola S1 Pro Sport Electric Scooter Specifications

वहीं, इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मेकर ओला इलेक्ट्रिक ने अपने नए ओला एस1 प्रो स्पोर्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में भर-भरकर दमदार खूबियों को शामिल किया है। ओला एस1 प्रो स्पोर्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की बात करें, तो फ्रंट साइड पर कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन, कार्बन-फाइबर फ्रंट फेंडर, ग्रैब रेल, नए लुक के स्कूटर की सीट और आकर्षक स्टाइलिंग शामिल की गई है।

कंपनी ने इसमें ऑल LED लाइटिंग के साथ नए डिजाइन के DRLs दिए हैं। ओला एस1 प्रो स्पोर्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें ADAS फीचर्स जोड़े गए हैं। ADAS पैक के तहत इसमें टक्कर की चेतावनी, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, एक फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है, यह डैशकैम का काम करता है। इसके साथ 34 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज रखी गई है।

स्पेक्सओला एस1 प्रो स्पोर्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
बैटरी5.2kWh
रेंज320KM
पावर21.4bhp
टॉर्क71Nm
टॉप स्पीड152kmph
एक्सलेरेशन2 सेकेंड में 0 से 40KMPH की स्पीड

ओला एस1 प्रो स्पोर्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की धाकड़ रेंज

टू व्हीलर कंपनी ओला ने अपने नए Ola S1 Pro Sport Electric Scooter में 5.2kWh की बैटरी दी है। इसके साथ 13kW की इन हाउस मोटर को शामिल किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी IDC यानी इंडियन ड्राइविंग कंडीशन रेंज 320KM है। इसकी टॉप स्पीड 152kmph है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 2 सेकेंड में 0 से 40KMPH की रफ्तार पकड़ लेता है। इसके फ्रंट व्हील में टेलिस्कोपिक और रियर व्हील में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। साथ ही 14 इंच के अलॉय व्हील्स और स्मार्ट चार्जिंग की सुविधा को जोड़ा गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories