Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोRange Rover Velar को दिन में तारे दिखाने के लिए पोर्शे ने...

Range Rover Velar को दिन में तारे दिखाने के लिए पोर्शे ने लॉन्च की Porsche Cayenne और Cayenne Coupe सुपरकार्स !

Date:

Related stories

Porsche Cayenne and Cayenne Coupe: भारत में हाईएंड प्रीमियम कार्स या सुपरकार्स कही जाने वाली कारों की पॉपुलैरिटी काफी तेजी से बढ़ी है। ये कारें काफी महंगी होती हैं फिर भी लोग इन्हें बेहद पसंद कर रहे हैं। बहुत सी प्रीमियम कार्स पहले से ही भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में उपलब्ध हैं। इसी कड़ी में लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्शे ने अपनी Porsche Cayenne और Cayenne Coupe के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया है। इन कारों की एक्सशोरूम कीमत 1.3 करोड़ रुपए से 1.42 करोड़ रुपए के बीच रखी गई है। कंपनी ने अपनी इन प्रीमियम कारों की बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अपनी इन जबरदस्त कारों की डिलीवरी जुलाई में शुरू कर सकती है। आइए जानते हैं कैसी हैं ये दमदार कार।

ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन

इन फीचर्स से है लबालब

बता दें कि यह कार प्रीमियम फील देती है। इसकी केबिन में तीन स्क्रीन दी गई हैं। इसमें 12.6 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच का टचस्क्रीन और पैसेंजर के लिए 10.9 इंच की टचस्क्रीन दी गई है। यह कार पूरी तरह से वॉयस कमांड पर बेस्ड है। इस कार में डैश माउंटेड ड्राइव सेलेक्ट और नया सेंट्रल कंट्रोल भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो फीचर भी दिया गया है। इसमें एंटी थेफ्ट डिवाइस, रियर कैमरा, स्पीड अलर्ट, 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सीट बेल्ट वॉर्निंग, टायर प्रेशर मॉनीटर, इंजन चेक वॉर्निंग, ऑटो डोर अनलॉक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

कितनी दमदार है यह कार?

बता दें कि इन दोनों ही कारों में 3.0 लीटर का ट्विन टर्बो चार्ज्ड वी 6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 353 bhp की पॉवर और 500 Nm का पीट टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने अपनी इस कार को 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया है। अभी इन दोनों कारों के बेस मॉडल को ही इंट्रोड्यूस किया है।

BrandPorsche Porsche
ModelPorsche CayennePorsche Cayenne Coupe
Engine3.0 Liters Twin Turbo Charged V63.0 Liters Twin Turbo Charged V6
Max Power353 bhp353 bhp
Max Torque500 Nm500 Nm
Transmission8 Speed Automatic8 Speed Automatic

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: Motorola Moto E13 स्मार्टफोन को भारी छूट पर खरीदने का सुनहरा मौका, अभी नहीं तो कभी नहीं!

Latest stories