Royal Enfield: जब भी 300cc से ज्यादा की दमदार मोटरसाइकिलों की चर्चा होगी, तो रॉयल एनफील्ड का नाम जरूर लिया जाएगा। अगर आपके पास बजट थोड़ा कम है, मगर आप किसी धाकड़ बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक पर दांव खेल सकते हैं। हम बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक की। जी हां, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 इंडिया में रॉयल एनफील्ड की सबसे कम दाम वाली मोटरसाइकिल है।
Royal Enfield Hunter 350 को खास बनाते हैं स्लीप और असिस्ट क्लच सिस्टम
बता दें कि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में ऑल LED हैडलैंप, LED टेललैंप, LED DRLs और नियो रेट्रो रोडस्टर स्टाइलिंग देखने को मिलती है। बाइक मेकर ने इसमें टियरड्रॉप शेप में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इस बाइक में सिंगल पीस सीट और स्टडी रियर फेंडर देखने को मिलता है। इस धांसू बाइक में स्लीप और असिस्ट क्लच की सुविधा मिलती है। यह बाइक में क्लच के 2 सिस्टम को दर्शाते हैं। यह दोनों एकसाथ मिलकर काम करते हैं और राइडर को कंफर्टेबल राइडिंग अनुभव मिलता है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में धूम मचाता है फास्ट USB चार्जिंग
नियो रेट्रो रोडस्टर स्टाइलिंग बाइक Royal Enfield Hunter 350 की खूबियों की बात करें, तो इसमें वायर स्पोक व्हील्स, फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक मिलता है। सिंगल चैनल एबीएस आता है। बाइक मेकर ने इसके फ्रंट पहिए में टेलीस्कोपिक और पीछे वाले पहिए में ट्विन रियर शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन को शामिल किया गया है। इसके साथ फास्ट USB चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।
Royal Enfield Hunter 350 Mileage
अगर आप किसी क्रूजर बाइक को धाकड़ माइलेज के साथ खोज रहे हैं, तो रॉयल एनफील्ड की यह बाइक परफेक्ट विकल्प हो सकती है। ‘Bikewale’ के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की माइलेज 36.2KMPL हो सकती है। इस बाइक में 349.34cc का BS6 इंजन मिलता है। यह 20.2bhp की ताकत और 27nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 130KMPH तक जा सकती है।
स्पेक्स | रॉयल एनफील्ड हंटर 350 |
इंजन | 349.34cc |
पावर | 20.2bhp |
टॉर्क | 27nm |
गियरबॉक्स | 5 स्पीड मैन्युअल |
टॉप स्पीड | 130KMPH |
माइलेज | 36.2KMPL |
Royal Enfield Hunter 350 Price in India
वहीं, रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक की कीमत की बात करें, तो काफी लोगों को इसका प्राइस रास आ सकता है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की इंडिया में कीमत 150000 रुपये एक्सशोरूम रखी गई है।