Royal Enfield Hunter 350: पावरफुल बाइक्स के लिए मशहूर रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल पर विचार किया जा सकता है। अगर आप रॉयल एनफील्ड की बाइक के दीवानें हैं, तो रॉयल एनफील्ड हंटर 350 एक परफेक्ट विकल्प साबित हो सकती है। रेट्रो डिजाइन वाली इस बाइक का लुक काफी आकर्षक रखा गया है। काफी लोग रॉयल एनफील्ड की बाइक को चलाना चाहते हैं, मगर सही जानकारी न होने की वजह से वह गलत विकल्पों पर गौर करते हैं। ऐसे में इस खबर में जानिए कि कैसे रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक की फ्री टेस्ट राइड लेनी है।
Royal Enfield Hunter 350 की ऐसे लें फ्री टेस्ट राइड
सबसे पहले आपको रॉयल एनफील्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के विकल्प का चुनाव करना है। ऐसा करने के बाद आपके सामने ‘Book Your Free Test Ride’ का ऑप्शन आ जाएगा। इसके बाद फॉर्म में मांगी गई कुछ जानकारी को भरना होगा। इसमें आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पिनकोड दर्ज करना होगा। ऐसा करने के बाद टर्म एंड कंडीशन वाला चेक बॉक्स टिक करना होगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया फॉलो करनी होगी। इस तरह से आप रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक की फ्री टेस्ट राइड ले सकेंगे।

स्पेक्स | रॉयल एनफील्ड हंटर 350 |
इंजन | 349.34cc |
पावर | 20.2bhp |
टॉर्क | 27Nm |
गियरबॉक्स | 5 स्पीड मैन्युअल |
माइलेज | 36.2KMPL |
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का इंजन देता है धाकड़ माइलेज
फेमस बाइक मेकर ने Royal Enfield Hunter 350 में LED हैडलैंप, टियरड्रॉप शेप में फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। इस बाइक में वायर स्पोक व्हील्स, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है। बाइक के फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक और रियर में शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन मिलता है। इसके साथ ही यूएसबी चार्जिंग की भी सुविधा जोड़ी गई है। इस बाइक में 349.34cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 20.2bhp की ताकत और 27Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल के साथ स्लीप और असिस्ट क्लच देखने को मिलता है। इसकी टॉप स्पीड 130KMPH है। ‘Bikewale’ के मुताबिक, यह बाइक 36.2KMPL की माइलेज दे सकती है।
Royal Enfield Hunter 350 Price
अगर आप किसी रेट्रो स्टाइल धांसू बाइक को तलाश रहे हैं, तो एक बार इस बाइक की कीमत जाननी चाहिए। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कीमत 149900 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखी गई है।