गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होमऑटोSimple One Gen 2 Electric Scooter: आ गया किंग, सबसे ज्यादा रेंज...

Simple One Gen 2 Electric Scooter: आ गया किंग, सबसे ज्यादा रेंज और ढेर सारी सेफ्टी खूबियां जीत लेंगी दिल; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Simple One Gen 2 Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मोबिलिटी मार्केट काफी तेजी से प्रगति कर रहा है। हीरो विडा, एथर और सिंपल एनर्जी जैसी कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटरों को उतारना शुरू कर दिया है। सिंपल वन जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया में लॉन्च हो गया है। सिंपल एनर्जी ने इसमें अब तक की सबसे अधिक रेंज प्रदान की है। साथ ही इसमें ढेर सारे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

Simple One Gen 2 Electric Scooter की कीमत

दो पहिया वाहन कंपनी सिंपल एनर्जी ने बताया है कि सिंपल वन जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर का दाम 169 999 रुपये रखा गया है। कंपनी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1947 रुपये में बुक कर सकते हैं।

Photo Credit: Simple Energy

सिंपल वन जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलते हैं धमाकेदार एडवांस फीचर्स

टू व्हीलर कंपनी ने सिंपल वन जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल और ड्यूल टोन के साथ एक्सटीयिरयर दिया गया है। कंपनी ने इसे बोल्ड और डाएनैमिक रखा है। इसमें एक्सटेडेंड एर्गोनॉमिक सीट, बढ़िया फ्लोरबोर्ड और 35 लीटर का शानदार बूट स्पेस देखने को मिलता है। इसमें 7 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और फ्रंट ग्लव बॉक्स और कनेक्टिविटी के लिए सिंपल ओएस सपोर्ट दिया गया है। साथ में स्मार्ट नेविगेशन भी दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें चार ट्रैक्शन मोड, क्रूज कंट्रोल, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के चार लेवल, इमरजेंसी ब्रेकिंग लाइट्सस, थेफ्ट एंड टो अलर्ट, हिल होल्ड असिस्ट और व्हीकल गिरने पर ऑटोमैटिक कटऑफ फंक्शन शामिल हैं।

स्पेक्ससिंपल वन जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर
बैटरी5.0kWh
रेंज265KM
पावर8.8kW
टॉर्क72Nm

जानिए कैसी है बैटरी और रेंज पावर

सिंपल वन जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3 अलग-अलग बैटरी वेरिएंट के साथ लाया गया है। इसमें 3.7kWh, 4.5kWh और 5.0kWh का ऑप्शन मिलता है। इसकी 5.0kWh की बैटरी सबसे अधिक 265KM की रेंज देती है। यह 2.55 सेकेंड में 0 से 40kmph की रफ्तार पकड़ लेता है। इसे फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटा 20 मिनट का टाइम लगता है। कंपनी के मुताबिक, इसकी टॉप स्पीड 115kmph है। कंपनी ने इस पर जिंदगीभर की वारंटी भी दी है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories