गुरूवार, जुलाई 25, 2024
होमऑटोSkoda Octavia Facelift ने की धूमधाम से एंट्री, एक नहीं कई खूबियां...

Skoda Octavia Facelift ने की धूमधाम से एंट्री, एक नहीं कई खूबियां जीत लेंगी दिल

Date:

Related stories

Skoda Octavia Facelift: स्कोडा ने अपनी बेहद जबरदस्त कार Skoda Octavia Facelift से पर्दा हटा दिया है। इस कार को कंपनी ने दोबारा से फेसलिफ्त वर्जन में पेश किया है। स्कोडा ऑक्टेविया फेसलिफ्ट में स्पोर्टियर डिज़ाइन, प्रीमियम इंटीरियर और पावरफुल इंजन दिया गया है।ऑक्टेविया को सेडान और एस्टेट बॉडी स्टाइल दोनों में आएगी है। इसके आते ही इसके फीचर्स को लेकर काफी चर्चा होने लगी है।

Skoda Octavia Facelift से उठा पर्दा

फोर्थ जनरेशन की ऑक्टाविया को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। अब इसका फेसलिफ्ट मार्केट में आ रहा है। Octavia भारत में 20 सालों तक काफी बिकी है।Skoda Octavia Facelift के डिजाइन में काफी बदलाव किए गए हैं। इसमें नई ग्रिल, हेडलाइट्स और बम्पर के साथ फ्रंट फेस भी शामिल है। इतना ही नहीं इसके टायर को 16 से 19 इंच तक बनया गया है।

Skoda Octavia Facelift का इंटीरियर

इसके इंटीरियर में चैटजीपीटी सपोर्ट मिल रहा है। जिसके माध्याम से आप कमांड देकर कोई भी काम करा सकते हैं। इसमें 10-inch driver display, Apple CarPlay, Android Auto, heating cooling function panoramic sunroof, Hi-Fi sound system, dual-zone temperature control, wireless phone charging pad, multiple airbags, electronic stability control, ISOFIX points और ADAS जैसी सुविधाएं दी गई हैं। जो कि, इस कार को सबसे अलग और खास बनाती हैं।

Skoda Octavia Facelift के फीचर्स

फीचरSkoda Octavia Facelift
लीटर1.5-litre turbo-petrol के साथ mild-hybrid, a diesel इंजन मिल रहा है।
पावर115PS/220Nm और 150PS/250Nm की पावर दे सकता है।
ट्रांसमिशनTransmission options include a six-speed manual or a seven-speed dual-clutch automatic जैसी ट्रांसमिशन सुविधा दी गई है।
सेफ्टीसेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) की सुविधा मिल रही है।
इंटीरियर फीचर10-inch driver display, Apple CarPlay, Android Auto, heating cooling function panoramic sunroof, Hi-Fi sound system, dual-zone temperature control, wireless phone charging pad जैसे इंटीरियर फीचर मिल रहे हैं।

Skoda Octavia Facelift को भारत में इस साल के अंत या फिर अगले साल पेश किया जा सकता है। रिपोर्टे की माने तो ये कार 40 लाख के आस-पास की कीमत में आ सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories