गुरूवार, अक्टूबर 9, 2025
होमऑटोTata Cars Discounts: दिवाली और छठ पूजा से पहले टाटा की बड़ी...

Tata Cars Discounts: दिवाली और छठ पूजा से पहले टाटा की बड़ी सौगात, हैरियर और सफारी समेत इन कारों पर 1.4 लाख रुपये तक की छूट; जानें ऑफर्स डिटेल्स

Date:

Related stories

Tata Cars Discounts: अगले कुछ दिनों में देशभर में दिवाली, छठ पूजा समेत अन्य त्योहारों की धूम देखने को मिलेगी। ऐसे में अक्तूबर का महीना नई कार खरीदने वालों के लिए बंपर सेविंग वाला साबित हो सकता है। जी हां, फेस्टिव सीजन के दौरान टाटा मोटर्स अपनी कई धाकड़ कारों पर चौंकाने वाली छूट दे रही है। ‘Auto Car’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वाहन कंपनी लगभग 1.4 लाख रुपये तक की छूट प्रदान कर रही है। इसमें हैरियर, सफारी, पंच, नेक्सन, अल्ट्रोज, कर्व, टियागो और टिगोर जैसी कारें शामिल हैं।

Tata Cars Discounts: हैरियर और सफारी पर बंपर छूट

धांसू एसयूवी हैरियर और सफारी पर 83000 रुपये तक की छूट हासिल की जा सकती है। कार कंपनी 2024 के मॉडलों पर लगभग 50000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 25000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 8000 रुपये तक का कॉर्पोरेट ऑफर दिया जा रहा है। हैरियर का एक्सशोरूम दाम 1399990 रुपये से शुरू होता है। वहीं, सफारी का दाम 1466290 रुपये एक्सशोरूम है।

अल्ट्रोज और अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कारों पर चौंकाने वाली छूट

रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा की फेमस हैचबैक कार अल्ट्रोज और अल्ट्रोज रेसर कार पर हैरान करने वाली छूट दी जा रही है। अगर आप इस फेस्टिवल सीजन में किसी छोटी कार को खरीदने की सोच रहे हैं, तो 1.40 लाख रुपये तक के डिस्काउंट के साथ इस कार को घर लेकर जा सकते हैं। कंपनी इस कार पर 85000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 50 000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये तक का कॉर्पोरेट ऑफर का लाभ मिल रहा है। यह ऑफर साल 2024 के मॉडलों पर उपलब्ध है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 630390 रुपये है।

पंच, नेक्सन और कर्व को सस्ते में घर लाने का सुनहरा मौका

वहीं, रिपोर्ट के अनुसार, टाटा पंच पर 28000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। उधर, धांसू एसयूवी नेक्सन पर 45000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 35000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 10000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अलावा, टाटा कर्व को खरीदने पर 40000 रुपये तक की बचत हो सकती है। यह ऑफर भी साल 2024 के मॉडलों पर मौजूद है। पंच कार का एक्सशोरूम प्राइस 549990 रुपये, नेक्सन का प्राइस 731890 रुपये और कर्व का दाम 965690 रुपये तय किया गया है।

टियागो और टिगोर पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट

फॉर व्हीलर कंपनी टियागो और टिगोर कारों पर 50000 रुपये तक की फेस्टिव सीजन प्रदान कर रही है। इसमें कैश डिस्काउंट समेत कई अन्य ऑफर्स शामिल हैं। यह सेविंग भी 2024 में तैयार हुई कारों पर दिया जा रहा है। टाटा टियागो का एक्सशोरूम दाम 457490 रुपये और टिगोर की कीमत 548990 रुपये निर्धारित की गई है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories