Thursday, May 22, 2025
HomeऑटोTata Nano EV: 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के...

Tata Nano EV: 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ तहलका मचा सकती है 300KM की रेंज, लीक में सामने आई कीमत

Date:

Related stories

Tata Nano EV: टाटा मोटर्स की सबसे छोटी फ्यूल वाली कार मतलब टाटा नैनो एक बार फिर नए अंदाज में दस्तक दे सकती है। अगर आप नहीं समझें, तो आपको बता दें कि हम टाटा नैनो ईवी की बात कर रहे हैं। बीते काफी समय से टाटा नैनो ईवी को लेकर तरह-तरह के सवाल और खोजबीन इंटरनेट पर चल रही है। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में अपकमिंग टाटा नैनो ईवी को लेकर नई जानकारी सामने आई है। हालिया लीक खबरों पर गौर करें, तो दावा किया गया है कि टाटा नैनो ईवी को बोल्ड के साथ स्पोर्टी लुक में लाया जाएगा। इसके साथ ही फ्रंट में LED लाइटबार, LED हैडलैंप, LED DRLs और LED टेललैंप देखने को मिल सकता है। कार में 18 इंच के अलॉय व्हील्स आने की संभावना है।

टाटा नैनो ईवी में मिलेंगे धाकड़ सेफ्टी फीचर्स

कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि अपकमिंग Tata Nano EV में एक नहीं, बल्कि कई मॉर्डन फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। लीक के मुताबिक, 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग की सुविधा, रियर एसी वेंट्स, रियर आर्मरेस्ट, मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले मिल सकती है। इसके साथ ही इस अपकमिंग छोटी इलेक्ट्रिक कार में 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर मिलने की संभावना है।

Tata Nano EV Mileage

ताजा लीक खबरों के मुताबिक, आगामी Tata Nano EV में 17kWh की लिथियम बैटरी दी जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बैटरी पैक सिंगल चार्ज में लगभग 300KM की रेंज देने में सक्षम हो सकती है। टाटा नैनो ईवी की माइलेज काफी लोगों को प्रभावित कर सकती है। इसके साथ ही टाटा मोटर्स DC फास्ट चार्जर की सुविधा भी दे सकती है। टाटा नैनो ईवी की टॉप स्पीड 120KMPH होने की आशंका है।

स्पेक्सटाटा नैनो ईवी की लीक खूबियां
बैटरी17kWh
रेंज300KM
पावर170bhp
टॉर्क250nm
ट्रांसमिशनऑटोमैटिक
टॉप स्पीड120KMPH

Tata Nano EV Price

इंटरनेट पर तमाम लीक खबरों में बताया गया है कि आगामी टाटा नैनो ईवी बजट कैटेगरी में एंट्री ले सकती है। इसका मतलब है कि यह कार सबसे किफाएती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा नैनो ईवी की कीमत 5 से 7 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।

Tata Nano EV Launch Date in India

लेटेस्ट लीक खबरों की मानें, तो टाटा मोटर्स अपनी अपकमिंग टाटा नैनो ईवी को जल्द से जल्द से लाने की योजना बना रही है। ऐसे में दावा किया गया है कि टाटा नैनो ईवी की इंडिया में लॉन्च डेट साल के आखिर तक हो सकती है। कई अन्य खबरों के मुताबिक, टाटा मोटर्स इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को 2026 की शुरुआत में मार्केट में उतार सकती है। फिलहाल टाटा मोटर्स ने इस कार के संबंध में कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories