Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोTata Nano EV: क्या अफोर्डेबल प्राइस में MG Comet EV को देगी...

Tata Nano EV: क्या अफोर्डेबल प्राइस में MG Comet EV को देगी टक्कर? 17kWh की बैटरी सिंगल चार्ज पर दे सकती है 315KM की धाकड़ रेंज

Date:

Related stories

Tata Nano EV: टाटा मोटर्स की सबसे छोटी कार यानी टाटा नैनो अब कभी-कभार ही सड़क पर नजर आती है। मगर टाटा नैनो का एक दौर था, जब इस कार को सड़क की रानी कहा जाता था। जी हां, अगर आपको भी टाटा नैनो की याद आती है और आप भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। दरअसल, हालिया रिपोर्ट्स की मानें, तो दावा किया जा रहा है कि टाटा मोटर्स काफी गुपचुप तरीके से टाटा नैनो ईवी पर काम कर रही है। इस कार का मुकाबला MG Comet EV के साथ होने की संभावना जताई जा रही है। एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 7 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी गई है।

Tata Nano EV में 10.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम देगा धांसू एक्सपीरियंस!

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग टाटा नैनो ईवी अफोर्डेबल प्राइस के साथ बड़ा धमाका कर सकती है। ऐसे में इसकी सीधी तुलना एमजी कॉमेट ईवी के साथ की जा रही है। लीक रिपोर्ट्स में जोर दिया गया है कि इसका दाम 5 से 7 लाख रुपये के बीच रह सकता है। वहीं, दूसरी ओर एमजी कॉमेट ईवी की शुरूआती कीमत 7 लाख रुपये एक्सशोरूम है।

ऐसे में टाटा मोटर्स का प्लान है कि बजट सेगमेंट में टाटा नैनो ईवी को उतारकर काफी तेजी से दिलों का दिल जीता जाए। टाटा नैनो ईवी को बॉक्सी डिजाइन के साथ लाने की चर्चा है। साथ ही बाहरी तरफ एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया जाएगा। टाटा इस आगामी इलेक्ट्रिक कार में वायरलेस चार्जिंग, 10.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा शामिल कर सकती है।

स्पेक्सटाटा नैनो ईवी की संभावित खूबियां
बैटरी17kwh
रेंज315KM
टॉप स्पीड120KM
चार्जिंग टाइम1 घंटे में 0 से 80 फीसदी
ट्रांसमिसनऑटमैटिक

टाटा नैनो ईवी सिंगल चार्ज पर दे सकती है 315KM की रेंज

वहीं, इससे पहले ही लीक खबरों में बताया गया है कि टाटा मोटर्स Tata Nano EV को इकोफ्रेंडली डिजाइन के साथ मार्केट में पेश कर सकती है। ऐसे में इस गाड़ी में ऐसे मैटल का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे पर्यावरण को कम नुकसान होगा। दूसरी ओर, एमजी कॉमेट ईवी में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ बढ़िया लेग स्पेस देखने को मिलता है।

टाटा नैनो ईवी में 17kWh की बैटरी आने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 315KM की रेंज दे सकती है। दूसरी ओर, एमजी कॉमेट ईवी 17.3kwh बैटरी पैक के साथ 230KM की रेंज देने का दावा करती है। बहरहाल, इन सभी अटकलों से इतर अभी तक टाटा मोटर्स ने टाटा नैनो ईवी के संबंध में कुछ भी औपचारिक नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories