Monday, May 19, 2025
HomeऑटोTata Safari: ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, पैनॉरमिक सनरुफ, 7 एयरबैग्स के साथ...

Tata Safari: ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, पैनॉरमिक सनरुफ, 7 एयरबैग्स के साथ धांसू ADAS सुइट इसको बनाता है SUV किंग! माइलेज कर सकती है खुश

Date:

Related stories

Tata Safari: एसयूवी मार्केट में जब भी ताकतवर गाड़ी की चर्चा होती है, तो टाटा मोटर्स का नाम जरूर आता है। अगर आप किसी मजबूत और धाकड़ गाड़ी को घर लाने की योजना बना रहे हैं, तो टाटा सफारी पर दांव खेल सकते हैं। टाटा मोटर्स ने इसे काफी बोल्ड लुक के साथ उतारा है। कार मेकर ने इसे कमांडिंग स्टाइल में तैयार करके इस एसयूवी को यूनिक स्टाइल देने का प्रयास किया है। गाड़ी में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी टैललैंप्स, स्लीक डीआरएलएस और 19 इंच के स्टाइलिश अलॉय व्हील्स इसे बाकियों गाड़ियों से अलग खड़ा करती है।

Tata Safari में मिलता है धांसू ADAS सुइट

एसयूवी सेगमेंट में टाटा सफारी की अच्छी मांग देखने को मिलती है। गाड़ी के इंटीरियर में मल्टी कलर एबियंट लाइटिंग, लुभावनी डैशबोर्ड थीम, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, लैदरेट सीट्स, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, 10 स्पीकर के साथ जेबीएल साउंड सिस्टम, वेटिलेटिड फ्रंट एंड रियर सीट्स, कीलेस एंट्री, वायरलेस चार्जिंग और वॉयस असिस्टेंट के साथ पैनॉरमिक सनरुफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसके साथ 420 लीटर का बूट स्पेस और 7 सीटिंग क्षमता आती है। गाड़ी में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और धांसू ADAS सुइट मिलता है। इसें ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रो, लेन कीप असिस्ट और 360 डिग्री कैमरा समेत कई एडवांस खूबियां दी गई हैं। बता दें कि GNCAP क्रैश टेस्ट में इस SUV को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है।

स्पेक्सटाटा सफारी
इंजन2 लीटर Kryotec डीजल
पावर167.6bhp
टॉर्क350Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड ऑटोमैटिक
माइलेज14.5 से 16.3KMPL

टाटा सफारी की माइलेज जानकर हो सकती है खुशी

अगर आप चाहते हैं कि दमदार SUV के साथ बढ़िया माइलेज भी मिली, तो Tata Safari पर दांव लगा सकते हैं। टाटा सफारी में 2 लीटर का Kryotec डीजल इंजन दिया गया है। यह 167.6bhp की ताकत और 350Nm का टॉर्क देता है। इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इस गाड़ी की ARAI यानी Automotive Research Association of India माइलेज 14.5 से 16.3KMPL रह सकती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1549990 से लेकर 2509990 रुपये दिल्ली रखी गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories