Friday, February 7, 2025
HomeऑटोTata Sierra EV: 500KM से ज्यादा की रेंज, पैनॉरमिक सनरुफ; ड्यूल डिजिटल...

Tata Sierra EV: 500KM से ज्यादा की रेंज, पैनॉरमिक सनरुफ; ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले समेत ये खूबियां मार्केट में इसे बना सकती हैं बादशाह, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Tata Sierra EV: कुछ समय पहले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन समाप्त हुआ है। इस दौरान कई बड़ी वाहन कंपनियों ने अपनी शानदार गाड़ियों को प्रदर्शित किया। इसमें टाटा मोटर्स का भी नाम शामिल है। कार मेकर टाटा ने टाटा सिएरा ईवी को आकर्षक खूबियों के साथ शोकेस किया था। इसके बाद से Tata Sierra Auto Expo की चर्चा शुरू हो गई। टाटा सिएरा ऑटो एक्सपो में अपने यूनिक डिजाइन की वजह से छाई रही। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि टाटा कंपनी इसे 500KM से ज्यादा की रेंज के साथ ला सकती है। नीचे जानिए इसकी बाकी की डिटेल्स।

Tata Sierra EV में मिल सकते हैं हाईटेक फीचर्स

हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टाटा मोटर्स टाटा सिएरा ईवी को मार्केट की सबसे शानदार गाड़ी के तौर पर उतार सकती है। इसमें 75kwh की धाकड़ बैटरी देखने को मिल सकती है। यह सिंगल चार्ज पर 500KM से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है।

लीक खबरों की मानें, तो इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में पैनॉरमिक सनरुफ, ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, फॉर स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एसी वेंट्स, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टबेल सीट्स, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो जैसी सुविधाएं दी जा सकती हैं। इस कार में 5 लोग आराम से बैठ सकेंगे। Tata Sierra Auto Expo में इस कार को काफी लोगों ने पसंद किया था। टाटा सिएरा ऑटो एक्सपो में इसकी कुछ अधिक जानकारी शेयर नहीं की गई।

स्पेक्सटाटा सिएरा ईवी की संभावित डिटेल
बैटरी75kwh
रेंज500KM
पावर130bhp
टॉर्क180nm

टाटा सिएरा ईवी में ADAS के साथ मिल सकती हैं ये सेफ्टी खूबियां

मालूम हो कि टाटा मोटर्स अपनी कारों में सेफ्टी के लिए दुनियाभर में मशहूर है। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Tata Sierra EV में एक से बढ़कर एक शानदार सेफ्टी खूबियां शामिल की जा सकती हैं। यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार लेवल-2 एडीएएस तकनीक के साथ दस्तक दे सकती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ईवी कार में 7 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, टीपीएमएस, एबीएस के साथ ईबीडी, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, इमरजेंसी स्पीड असिस्ट समेत कई हाईटेक फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। Tata Sierra Auto Expo में अपने कलर्स की वजह से भी चर्चा में रही। टाटा सिएरा ऑटो एक्सपो में ग्लॉसी ब्लैक फिनिश के साथ काफी आकर्षित गाड़ी लग रही थी। लीक खबरों में बताया जा रहा है कि इसे अगले साल तक मार्केट में उतारा जा सकता है। हालांकि, टाटा ने अभी तक इसकी लॉन्च को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories