शनिवार, मई 4, 2024
होमऑटोबड़े कुनबे के लिए बेस्ट हैं ये तीन 7 सीटर कारें, फीचर्स...

बड़े कुनबे के लिए बेस्ट हैं ये तीन 7 सीटर कारें, फीचर्स और लुक में हैं सबसे आला

Date:

Related stories

Best 7 Seaters Car: अगर आपकी फैमिली बड़ी है और आप एक 7 सीटर एसयूवी या एमपीवी कार को लेने के बारे में सोच रहे हैं तो मौजूदा समय में भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी अर्टिगा और रेनो ट्राइबर जैसी सस्ती एमपीवी व एसयूवी से लेकर टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कई पावरफुल मंहगी एसयूवी गाड़ियां मौजूद हैं। यह कारें 7 सिटिंग कैपेसिटी का साथ में आती हैं। कार मार्केट में 7 सीटर कारों की डिमांड काफी रहती है। तो आज हम आपको तीन ऐसी तीन 7 सीटर कारों के बारे में जो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में और  देखेंगे की क्या कुछ होने वाला है इनमें खास।

ये भी पढ़ें: Electric अवतार से तहलका मचाने आ रहीं गुजरे ज़माने की Ambassador और Sierra कार, मिल सकते हैं ये फीचर्स

Maruti Suzuki Ertiga

Engine1.5L Petrol & Cng
Power86.63bhp to 101.65bhp
Torque121.5nm to 136.8nm
Transmission5 Speed Manual
Mileage20 to 26
Drive Type 2WD

मारुति सुजुकी अर्टिगा एक एमपीवी कार है जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 8.35 से लेकर 12.79 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने पिछले महीने इस कार की कुल 9750 यूनिट सेल की हैं। यह कार 1462CC इंजन के साथ में पैट्रोल और सीएनजी वेरिएंट दो वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है जो 20 लेकर 26 तक का माइलेज देती हैं।

Mahindra Scorpio N

Enginemhawk 2198CC
Power130.07bhp to 200bhp
Torque300nm to 380nm
Transmission6 Speed Automatic 7 Manual
Mileage16
Drive Type 2WD & 4WD

महिंद्रा पावरफुल एसयूवी स्कॉर्पियो एन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन होती हैं। यह कार दिल्ली में अलग-अलग ट्रिम के साथ 30 वेरिएंट में आती है। यह दिल्ली में 12.74 से लेकर 24.05 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत पर उपलब्ध है।

Toyota Fortuner

Engine2.7L Petrol Engine to 2.8 L Diesel engine
Power163.60bhp to 201.15bhp
Torque245nm to 500Nm
Transmission5-6 Speed Manual & Automatic
Drive Type 2WD & 4WD
Mileage8 to 10kmpl

टोयोटा फॉर्च्यूनर की दिल्ली में कीमत 32.59 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 50.34 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। यह कार 8 वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। आपको बता दें कि कंपनी ने फॉर्च्यूनर की पिछले महीने 3698 यूनिट्स को बेचा था।

ये भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S23 Ultra का BMW M Edition, सिर्फ इतने ही यूजर्स खरीद पाएंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories