शनिवार, नवम्बर 15, 2025
होमऑटोToyota Fortuner 2025: यू ही नहीं है किंग एसयूवी, मस्कुलर डिजाइन से...

Toyota Fortuner 2025: यू ही नहीं है किंग एसयूवी, मस्कुलर डिजाइन से लेकर आरामदायक केबिन स्पेस समेत प्रीमियम फीचर्स बनाते हैं इसे नंबर वन; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Toyota Fortuner 2025: जब भी फुल एसयूवी की बात होगी, तो जापानी कार मेकर की फॉर्च्यूनर गाड़ी का नाम जरूर लिया जाएगा। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि इसमें सिर्फ पावरफुल परफॉर्मेंस ही नहीं, बल्कि डिजाइन से लेकर कई प्रीमियम खूबियों को भी शामिल किया गया है। यही वजह है कि टोयोटा फॉर्च्यूनर 2025 का दबदबा आज भी सैंकड़ों लोगों के दिलों में कायम है। फॉर व्हीलर कंपनी ने इसे सबसे अलग रखने के लिए इसमें काफी कुछ खास रखा है, जोकि कई सालों बाद भी इसे एसयूवी सेगमेंट का किंग होने का सबसे बड़ा दावेदार बनाता है।

Toyota Fortuner 2025 की कितनी है एक्सशोरूम कीमत

वाहन कंपनी ने टोयोटा फॉर्च्यूनर 2025 एसयूवी का दाम 3364600 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखा है। यह प्राइस इसके शुरुआती वेरिएंट का है। हर शहर के हिसाब से इसके वेरिएंट का दाम अलग-अलग रह सकता है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर 2025 को सबसे अलग बनाता है डिजाइन और आलीशान फीचर्स

कार निर्माता के मुताबिक, टोयोटा फॉर्च्यूनर 2025 में क्रोम से सजी स्लीकर फ्रंट ग्रिल, मजबूत फ्रंट स्टाइलिंग को दर्शाती है। साथ ही इस गाड़ी में एलईडी हेडलैंप के साथ इंटीग्रेटिड डीआरएलएस यूनिट दी गई है। इसमें फ्रेश लुक के साथ आगे का बंपर जोड़ा गया है। एलईडी टेललैंप, 18 इंच के स्टाइलिश अलॉय व्हील्स, ब्लैक रुफ देखने को मिलता है।

वहीं, इसके साथ गाड़ी के इंटीरियर में नया केबिन में नया काला और चामोईस लेदर अपहोल्स्ट्री लगाया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी में इको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड शामिल किया है। साथ ही पावरस्टीरिंग के साथ पैडलशिफ्टर्स को जोड़ा गया है। किंग एसयूवी में 8 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल की सुविधा दी गई है।

स्पेक्सटोयोटा फॉर्च्यूनर 2025
इंजन2755cc
पावर201bhp
टॉर्क420Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज14.4 से 14.6kmpl

सुरक्षा और परफॉर्मेंस में है लाजवाब एसयूवी

वहीं, सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट फंक्शन और स्पीड अलर्ट सिस्टम शामिल किया गया है। उधर, पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 2755cc का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। यह 201bhp की ताकत और 420Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी माइलेज लगभग 14.4 से 14.6kmpl रहती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories