TVS Apache RR 310 2026: इस साल कई वाहन कंपनियां अपने लोकप्रिय मॉडलों को मार्केट में उतारने की योजना बना रही है। इसमें फेमस कंपनी टीवीएस मोटर्स का भी नाम शुमार है। टीवीएस अपनी अपाचे सीरीज में नई मोटरसाइकिल लाने की योजना बना रही है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवीएस अपाचे आरआर 310 2026 बाइक एक बार फिर युवाओं को ध्यान में रखकर डेवलेप की जाएगी। ऐसे में इसमें आकर्षक स्टाइल के साथ कई दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
TVS Apache RR 310 2026 कब तक देगी दस्तक?
रिपोर्ट्स के अनुसार, टीवीएस अपाचे आरआर 310 2026 बाइक को इस साल मिड ईयर के आसपास लॉन्च करने की योजना है। कुछ अन्य लीक्स की मानें, तो इसे अगस्त तक बाजार में लाने की संभावना जताई गई है।
टीवीएस अपाचे आरआर 310 2026 की अनुमानित कीमत
लीक्स में दावा किया गया है कि टीवीएस अपाचे आरआर 310 2026 मोटरसाइकिल का संभावित प्राइस 2.50 लाख रुपये से ज्यादा रखा जा सकता है। कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इसका अनुमानित दाम 3 लाख रुपये के करीब रहने की आशंका है।
डिजाइन और फीचर्स आते ही मचाएंगे कोहराम
उधर, टीवीएस अपाचे आरआर 310 2026 बाइक को लेकर बताया जा रहा है कि इसे एक बार फिर अग्रेसिव स्पोर्ट्स बाइक के तौर पर उतारा जा सकता है। इसमें एयरोडायनामिक डिजाइन देखने को मिल सकता है। इसमें एलईडी हैडलैंप, एलईडी टैललैंप के साथ 19 इंच के अलॉय व्हील्स मिलने की संभावना है। साथ ही बाइक के साइड पैनल पर लुभावने ग्राफिक्स और नए डिजाइन का फ्यूल टैंक जोड़ने की योजना है।
वहीं, बाइक कंपनी इस अपकमिंग स्पोर्ट्स बाइक में हाईटेक टेक्नोलॉजी को शामिल कर सकती है। इसमें थ्रॉटल बाय वायर, राइड मोड्स, एक एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स सूट जैसी खूबियां मिलने की उम्मीद है। इसमें टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्विटिविटी के साथ स्मार्ट नेविगेशन की सुविधा देखने को मिल सकती है।
| स्पेक्स | टीवीएस अपाचे आरआर 310 2026 की लीक डिटेल |
| इंजन | 312सीसी |
| पावर | 38bhp |
| टॉर्क | 29Nm |
| गियरबॉक्स | 6 स्पीड |
| माइलेज | 35kmpl |
शक्तिशाली इंजन उड़ाएगा गर्दा
इसके अलावा, टीवीएस अपाचे आरआर 310 2026 बाइक के इंजन को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें 312सीसी का पावरफुल सिंगल सिलेंडर इंजन मिल सकता है। यह 38bhp की ताकत और 29Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिल सकता है। कंपनी इसमें एबीएस के साथ कॉनरिंग क्रूज कंट्रोल, कॉनरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी सुरक्षा खूबियों को भी जोड़ सकती है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई औपचारिक जानकारी सामने नहीं आई है।






