गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमऑटोVinFast: VF 6 और VF 7 Electric SUV की 15 जुलाई से...

VinFast: VF 6 और VF 7 Electric SUV की 15 जुलाई से शुरू होगी प्री-बुकिंग, 500KM की रेंज; ADAS सुइट से उड़ा सकती है गर्दा

Date:

Related stories

VinFast: फ्यूल वाली कारों से इतर, अब इलेक्ट्रिक कारों में भी धांसू रेंज और हाईटेक फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। कार बनाने वाली कंपनियां अपनी कारों में रेंज की क्षमता बढ़ा रही हैं। इसके साथ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कई एडवांस खूबियों को शामिल कर रही हैं। इंडिया में Tata Motors और Mahindra का इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अच्छा दबदबा है। मगर अब इनको टक्कर देने के लिए वियतनाम की कार निर्माता कंपनी इंडिया में एंट्री ले चुकी है। विनफास्ट की अपकमिंग Electric SUV वीएफ 6 और वीएफ 7 जल्द ही धमाका कर सकती है।

VinFast की VF 6 और VF 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी की प्री-बुकिंग होगी शुरू

कार मेकर विनफास्ट ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि इंडिया में VF 6 और VF 7 Electric SUV की प्री-बुकिंग 15 जुलाई 2025 से स्टार्ट होगी। इसके साथ इंडिया में वियतनाम कार मेकर कंपनी के कुल 35 कार डीलर शोरुम खुलेंगे। शुरू में चेन्नई, दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु, नोएडा, पुणे, हैदराबाद, जयपुर, अहमदाबाद, सूरत और शिमला आदि शहरों के नाम शामिल हैं।

विनफास्ट की VF 6 और VF 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी और रेंज

जानकारी के मुताबिक, VinFast कार मेकर वीएफ 6 Electric SUV में 59.6kWh की बैटरी दे सकती है। यह सिंगल चार्ज पर 440KM की रेंज प्रदान कर सकती है। यह कार 201ps की ताकत और 310nm का टॉर्क पैदा कर सकती है। वहीं, वीएफ 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी में 75.3kWh की बैटरी मिलने की संभावना है। यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभघ 500KM की रेंज दे सकती है। यह कार 350ps की ताकत और 500nm का टॉर्क पैदा कर सकती है। इसके साथ फास्ट चार्जर आने की भी आशंका है।

स्पेक्सवीएफ 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी की लीक डिटेल्सवीएफ 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी की लीक डिटेल्स
बैटरी59.6kWh75.3kWh
रेंज440KM500KM
पावर201ps350ps
टॉर्क310nm500nm
चार्जिंग क्षमताफास्ट चार्जिंगफास्ट चार्जिंग

विनफास्ट की VF 6 और VF 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी के धाकड़ फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, VinFast कार निर्माता अपनी दोनों Electric SUV वीएफ 6 और वीएफ 7 में कमाल के फीचर्स जोड़ सकती है। इसमें 12.9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, HUD, लैदरेट सीट्स, प्रीमियम स्पीकर, LED लाइटिंग सेटअप, ऑटो डिमिंग और ADAS सुइट समेत कई अन्य सेफ्टी खूबियां भी मिलने की उम्मीद है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories