Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोHyundai Venue और Kia Sonet में से कौन सी SUV देती है...

Hyundai Venue और Kia Sonet में से कौन सी SUV देती है ज्यादा माइलेज? खरीदने से जरूर जान लें

Date:

Related stories

Kawasaki Ninja ZX-4R: 399cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हो रहा कावासाकी का ये मॉडल, लुक व फीचर्स से हो जाएगा प्यार

Kawasaki Ninja ZX-4R: कावासाकी के बाइक मॉडल्स को लेकर आज भी भारत के विभिन्न शहरों मे खूब बातें होती हैं। इसको लेकर कहा जाता है कि ये इस कंपनी के बाइक रेसर क्षमता वाले होते हैं और इसके सभी फीचर्स शानदार होते हैं। बीते कुछ वर्षों से कावासाकी कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में है।

ऑटो बाजार में दस्तक देने आ रही Nissan की Kicks कार, इन सेफ्टी फीचर से सबको करेगी फेल

New Nissan Kicks: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में है। वजह है उसके नए मॉडल Nissan Kicks को लेकर की जाने वाली तैयारी। कंपनी के इस मॉडल को लेकर कुछ क्लिप्स वायरल हुए हैं।

Hero और Yamaha के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की छुट्टी करने आ रहें हैं Lectrix EV के दो वेरिएंट! ये होंगे फीचर्स और कीमत

Lectrix EV: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए कई स्कूटर निर्माता कंपनियों ने यटहां अपने नए-नए वर्जन को लॉन्च किया है। बदले में ग्राहकों ने इसे खूब सराहा भी है। अब बता दें कि ऑटो बाजार में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो नए वर्जन के साथ Lectrix EV भी एंट्र्री करने वाली है।

दाम कम, काम ज्यादा, Apache और Sports को पछाड़ ! ये बनी TVS की नंबर वन सेलिंग बाइक

TVS Best Bike: बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस का जिक्र जब भी करते हैं तो जहन में कुछ बाइकों के नाम आ ही जाते हैं जिन्हें इनकी बेस्ट व सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक मान ली जाती है। उनमें से कुछ हैं Apache और TVS Sports.

Hyundai Venue vs Kia Sonet: अगर आप किसी कार को खरीदना चाह रहे हैं और हम आपको दो ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए हो सकती हैं बेस्ट कार। आपको पहले ही बता देते हैं कि यह दोनों 5 सीटर एसयूवी कार हैं। इसमें पहली कार Hyundai Venue है और दूसरी कार Kia Sonet है। आज हम इन दोनों कारों के बीच कंपेरिजन करने वाले हैं और देखेंगे इन दोनों कारों के स्पेसिपिकेशन व फीचर्स के बारे में।

ये भी पढ़ें: दुनिया की सबसे मंहगी कार Bugatti Chiron हुई नीलाम, कीमत को देख अरबपतियों के भी छूटे पसीने

Hyundai Venue और Kia Sonet की कीमत और कुछ स्पेसिफिकेशन

Hyundai Venue

Hyundai Venue की भारत में कीमत 7.68 लाख रुपये से लेकर 13.11 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है। भारत में यह कार E, S, S+/S(O), SX और SX(O) जैसे 16 वेरिएंट्स में पेट्रोल और डीजल ऑप्शन के  साथ आती है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में 1493cc तक का इंजन लगा है, जो 118.41 बीएचपी तक की पावर और 240Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही तरह के ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस एसयूवी की माइलेज 23.4 kmpl है।

SpecificationHyundai VenueKia Sonet
Engine1.0L to 1.5L1.0L to 1.5L
Power81.80bhp to 118.41bhp98.63bhp to 118.41bhp
Torque113.8Nm to 172Nm172nm to 250nm
transmissionAutomatic & ManualAutomatic & Manual
Siting Capacity55
Body TypeSUVSUV
Emission NormBS-VIBS-VI

Kia Sonet

Kia Sonet भारत में HTX, GTX, DCT, IMT और HTE सहित कुल 23 वेरिएंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस का का इंजन बहुत ही साइलेंट है। इस कार में 1.0 लीटर से लेकर 1.5 लीटर इंजन वाले ऑप्शन आते हैं। इसका 1.5 लीटर वाला इंजन 120PS की पीक पावर के साथ में 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में भी मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही तरह के ट्रांसमिशन देखने को मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: FIRE-BOLTT, NOISE TWIST और BOAT WAVE EDGE में से कौन सी स्मार्टवॉच है सबसे अच्छी, एक बार में जानें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories