सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोसेफ्टी में फिसड्डी होने के बाद भी Maruti Suzuki Ertiga क्यों बनी...

सेफ्टी में फिसड्डी होने के बाद भी Maruti Suzuki Ertiga क्यों बनी ग्राहकों की पहली पसंद? खरीदने से पहले जानें

Date:

Related stories

Maruti Suzuki Ertiga : मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 7 सीटर कार मारुति सुजुकी अर्टिगा को दूर-दूर तक कोई टक्कर देने वाला नहीं है। बजट में आने वाली ये गाड़ी हर महीने बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में टॉप पर रहती है। मारुति सुजुकी अर्टिगा की सेफ्टी रेटिंग काफी खराब है। इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। लेकिन इसके बाद भी इसे काफी खरीदा जाता है। Maruti Suzuki Ertiga Price 9.12 लाख से लेकर 15.72 लाख रुपए है। ये इसकी एक्स शोरुम कीमत है। अर्टिगा में बड़ा परिवार बैठ सकता है। इसलिए इसे ज्यादा खरीदा जाता है। आज हम आपको इस टॉप सेलिंग कार की खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Maruti Suzuki Ertiga की आरामदायक सीट

Maruti Suzuki Ertiga में 7 सीटे होती हैं। बड़े परिवार के लिए ये काफी किफायती मानी जाती है। इसकी सभी सीटें लचीली है। इसकी सीटों में पीछे बैठने वालों के लिए AC वेंट USB पोर्ट की सुविधा भी मिलती है। लंबे सफर के लिए ये काफी उपयोगी है। इसके साथ ही इन सीटों को फोल्ड भी किया जा सकता है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा का इंजन

मारुति सुजुकी अर्टिगा में 1.5-लीटर K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल मिलता है। ये 101.64 बीएचपी की पावर और 139 न्यूटन मीटर की टॉर्क जनरेट करके गाड़ी को स्पीड देता है और ड्राइविंग को स्मूद बनाता है। Maruti Suzuki ने अपनी इस गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए हुए हैं।

माइलेज कितना देती है?

Maruti Suzuki Ertiga माइलेज में भी एक नंबर है। ये 20.51 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है। वहीं, सीएनजी में 26.11 किमी/किग्रा तक का माइलेज दे सकती है। फ्यूल बचाने वाली ये एक अच्छी गाड़ी है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा की स्पीड

Maruti Suzuki Ertiga की स्पीड की बात करें तो ये 170 से लेकर 175 किमी/घंटे तक की रफ्तार से दौड़ सकती है।

Safety Features कितने हैं?

मारुति सुजुकी अर्टिगा की सुरक्षा रेटिंग भले ही कम हो लेकिन, फिर भी कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, सीट बेल्ट रिमाइंडर , हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ और स्पीड-सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे Safety Features दिए हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories