शुक्रवार, अक्टूबर 3, 2025
होमऑटोYamaha Electric Bicycle का डिजाइन और खूबियां पहली नजर में बना लेंगी...

Yamaha Electric Bicycle का डिजाइन और खूबियां पहली नजर में बना लेंगी दीवाना, स्पेक्स जानकर भूल जाएंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर! होश उड़ा देगा प्राइस

Date:

Related stories

Yamaha Electric Bicycle: इंडिया से लेकर दुनियाभर में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। ऐसे में अगर आप किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को ढूंढ रहे हैं, तो एक बार यामाहा इलेक्ट्रिक साइकिल पर नजर डाल लीजिए। YDX MORO Yamaha Power Assist Electric Bicycle में काफी लुभावना डिजाइन मिलता है। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर या इलेक्ट्रिक बाइक के ओल्ड स्पेक्स से परेशान हो गए हैं, तो आपको यामाहा इलेक्ट्रिक साइकिल के फीचर्स भा सकते हैं।

Yamaha Electric Bicycle का आलीशान डिजाइन और मोड्स

टू व्हीलर कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि यामाहा इलेक्ट्रिक साइकिल YDX MORO Yamaha Power Assist में कई कमाल के स्पेक्स को शामिल किया है। कंपनी ने इसमें एक्स 2 कंट्रोल स्विच दिया है। इसमें ड्यूल ट्विन फ्रेम शामिल किया है। ऐसे में साइकिल की हैंडलिंग और सस्पेंशन फ्रेम काफी आकर्षक नजर आता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें कई मोड्स भी जोड़े हैं। यामाहा ने इसमें इको, STD और हाई मोड दिया है। अगर आप डेली साइकलिंग करते हैं, तो आपके लिए यह मोड्स साइकलिंग को काफी आसान कर सकते हैं।

यामाहा इलेक्ट्रिक साइकिल में मिलती है दमदार बैटरी

वहीं, YDX MORO Yamaha Power Assist Electric Bicycles की बैटरी की बात करें, तो इसमें 500Wh की बैटरी दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 32KMPH और यह 80Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसके साथ इसमें इंटीग्रेटिड ड्रॉपर पोस्ट दिया गया है। इस फीचर की वजह से राइडर अपने लेवल पर साइकिल के हैंडलबार को एडजेस्ट कर सकता है। इसमें स्पीड सेंस रियर हब, इस साइकिल को पहाड़ों पर आसानी से चलाया जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने इसमें कई साइकलिंग फंक्शन डिस्प्ले दी है। इस डिस्प्ले में स्पीड, एवरेज, ट्रिप डिस्टेंस, ओडोमीटर और बैटरी क्षमता का पता लग सकता है।

स्पेक्सयामाहा इलेक्ट्रिक साइकिल
बैटरी500Wh
टॉर्क80Nm
टॉप स्पीड32KM

Yamaha Electric Bicycle का प्राइस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस यामाहा इलेक्ट्रिक साइकिल का प्राइस 4799 डॉलर रखा है। इसे अगर भारतीय करेंसी में देखें, तो इसका दाम लगभग 4.20 लाख रुपये होता है। ऐसे में इसकी कीमत किसी के होश उड़ा सकती है। यह यामाहा इलेक्ट्रिक साइकिल इंडियन मार्केट में उपलब्ध नहीं है। कंपनी इसे ग्लोबल मार्केट में बेचती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories