रविवार, नवम्बर 16, 2025
होमऑटोYamaha Lander 250 2025: ऑफरोडिंग स्टाइल में उड़ाएगी गर्दा, आरामदायक सीट और...

Yamaha Lander 250 2025: ऑफरोडिंग स्टाइल में उड़ाएगी गर्दा, आरामदायक सीट और पावरफुल इंजन के साथ बनेगी बादशाह; जानें लीक्स

Date:

Related stories

Yamaha Lander 250 2025: यामाहा का नाम पढ़ते ही सबसे पहले ऑफरोडिंग बाइक का ही ख्याल आता है। ऐसे में यामाहा अपनी दमदार ऑफरोडिंग मोटरसाइकिल को लाने की तैयारी कर रही है। यामाहा लैंडर 250 2025 का बेसब्री से इंतजार है। इसमें यूनिक और अपीलिंग डिजाइन नहीं, बल्कि एडवांस फीचर्स और शक्तिशाली इंजन देखने को मिल सकता है। दो पहिया वाहन कंपनी ने इस बाइक को जनवरी 2025 में आयोजित भारत मोबिलिटी ऑटो एक्सो में प्रदर्शित किया था।

Yamaha Lander 250 2025 की अनुमानित लॉन्च और प्राइस डिटेल

कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यामाहा लैंडर 250 2025 मोटरसाइकिल को दिसंबर 2025 तक भारतीय बाजार में लाने की योजना है। इसका दाम 1.90 लाख रुपये से लेकर 2.20 लाख रुपये के करीब रहने की संभावना है।हालांकि, अभी तक टू व्हीलर कंपनी ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

यामाहा लैंडर 250 2025 में मिल सकता है अपीलिंग डिजाइन

रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग यामाहा लैंडर 250 2025 बाइक में ऑफरोड क्षमताओं से मिलता-जुलता एक यूनिक डिजाइन दिया जा सकता है। इसमें ऊंची चोंच वाला प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, बाइक का उठा हुआ हैंडलबार, फ्यूल टैंक का नुकीली शेप और फुटपेग की पोजिशनिंग, आरामदायक राइडिंग के लिए तैयारी की गई है। साथ ही सिंगल पीस सीट और वायर-स्पोक व्हील्स मिलने का अनुमान है। बाइक में मैट ग्रीन, सॉलिड रेड, मैट ग्रे और मेटैलिक रेड पेंट स्कीम विकल्प मिल सकते हैं।

स्पेक्सयामाहा लैंडर 250 2025 की लीक डिटेल
इंजन249cc
पावर20.5bhp
टॉर्क20.6Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड

धाकड़ फीचर्स और जानदार इंजन मचाएगा तहलका

लीक्स की मानें, तो दावा किया गया है कि इसमें एक एलसीडी स्क्रीन भी मिल सकती है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को आसान बनाएगी। साथ ही सेफ्टी के लिए एबीएस और दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क ब्रेक सिस्टम जोड़ा गया है। फ्रंट व्हील पर टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर पहिए पर मोनोशॉक सस्पेंशन शामिल किया गया है। वहीं, दावा किया गया है कि यामाहा लैंडर 250 2025 बाइक में 249सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह 20.5 बीएचपी की पावर और 20.6 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। हालांकि, अभी तक बाइक मेकर की तरफ से कुछ भी आधिकारिक नहीं किया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories