Monday, May 19, 2025
HomeऑटोYamaha MT-09 SP 2024: आकर्षक डिजाइन और नए फीचर्स के साथ अनवील...

Yamaha MT-09 SP 2024: आकर्षक डिजाइन और नए फीचर्स के साथ अनवील हुई यामाहा की दमदार बाइक, देखें क्या है खास

Date:

Related stories

Yamaha FZ-X बाइक में हाइब्रिड सिस्टम देगा फास्ट एक्सलेरेशन! Bharat Mobility Global Expo 2025 में दे सकती है दस्तक

Yamaha FZ-X: मोटरसाइकिल मार्केट में यामाहा अपनी लोकप्रिय मॉडल...

Yamaha MT-09 SP 2024: जापानी वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने कुछ दिनों पहले ही बहुत सारे बदलावों के साथ MT-09 का अनावरण किया गया है और अब यामाहा ने एक बाइक को नए अवतार में अनवील कर दिया है। जी हां, हाल ही में MT-09 SP 2024 नए डिजाइन और कई अपग्रेड फीचर्स के साथ पेश की गई है। इसमें क्या कुछ बदल गया है और इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल से कितना बदल गया है। यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।

Yamaha MT-09 SP 2024 का डिजाइन

मौजूदा मॉडल से इसके डिजाइन की तुलना करेंगे तो इसमें कंपनी डिजाइन के पैमाने पर काम किया है और ये मॉडल दिखने में पहले से काफी आकर्षक हो गया है। नई बाइक में हेडलैंप युनिट को काफी स्लीक रखा गया है, जबकि 2 एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप स्ट्रिप्स भी दे दिए गए हैं। इसमें जो एलईडी टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं, उनमें सेल्फ कैंसिलेशन का फंक्शन भी जोड़ दिया गया है। बाइक बड़े कैपिसिटी वाले प्यूल टैंक के साथ में अनावरित की गई है।

स्पेसिफिकेशन्स में क्या बदला?

इसके अलावा बाइक में स्पोर्ट्स मोड के तौर पर स्पोर्ट, स्ट्रीट और रैन मोड प्रदान किए गए हैं, साथ ही इसमें दो कस्टम मोड्स को भी जोड़ा गया है। बाइक में 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसमें इंजन ब्रेक मैनेजमेंट (EBM), ब्रेक कंट्रोल (BC) और रियर में एबीएस की सुविधा दी गई है। इस एडीशन में की-लैस सिस्टम दिया गया है, जिसके साथ ये MT मॉडल में यामाहा की पहली बाइक भी बन गई है जिसको स्मार्ट की-सिस्टम दिया गया है।

Yamaha MT-09 SP 2024 इंजन

यामाहा की MT-09 SP 2024 में मौजूदा मॉडल में मिल रहा इंजन ही बरकरार रखा गया है। ये इंजन 890 सीसी की क्षमता के साथ आता है, जो 10000 आरपीएम पर 117.3 बीएचपी अधिकतम शक्ति और 7000 आरपीएम पर 93 एनएम का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

फीचर्स Yamaha MT-09 SP 2024
इंजन890 सीसी
शक्ति10000 आरपीएम पर 117.3 बीएचपी शक्ति
टॉर्क7000 आरपीएम पर 93 एनएम का पीक टॉर्क
ट्रांसमिशन6 स्पीड गियरबॉक्स
अन्य फीचर्सइंजन ब्रेक मैनेजमेंट (EBM), ब्रेक कंट्रोल (BC), 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories