Layoff 2023: अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरते मार्केट और बढ़ती महंगाई को देखते हुए कई कंपनियां कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही हैं। पिछले कुछ समय पहले ट्विटर और मेटा ने भी हजारों की संख्या में अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था और अब इस लिस्ट में एक और नाम जोड़ने जा रहा है। बता दें कि, ये कंपनी अपने 450 कर्मचारियों को बेरोजगार करने की फिराक में है। 450 कर्मचारियों को निकालने के साथ ही कंपनी अपनी वर्क फोर्स में से 2 फ़ीसदी कर्मचारियों की संख्या को कम करने जा रही है।
टि्वटर और फेसबुक की पैरंट कंपनी मेटा के बाद यूएस बायोटेक्नोलॉजी फर्म अमेज़न कंपनी छटनी करने जा रही है। इस छटनी को लेकर कंपनी ने बताया कि, दवा की कीमतों पर दबाव और महंगाई दर के उच्च स्तर के कारण कंपनी ने यह फैसला लिया है।
बायोटेक्नोलॉजी फर्म अमेज़न से पहले यूएस की ट्विटर और मेटा ने भी कई कर्मचारियों को बेरोजगार किया था। ट्विटर ने पिछले साल करीबन 10,000 कर्मचारियों को कंपनी से निकाला था। वहीं मेटा की तरफ से भी जानकारी मिली है कि, वह भी अप्रैल में 10,000 कर्मचारियों को निकालने जा रही है। इसी के साथ ऐमेज़ॉन माइक्रोसॉफ्ट नेटफ्लिक्स जैसी कई कंपनियां भी अपने कई कर्मचारियों को निकाल रही है
Also Read: लॉकडाउन पर बनी फिल्म Bheed को लेकर बरपा हंगामा, जानें क्यों हटाया गया यूट्यूब से Trailer ?