RBI: कहने को तो देश में महंगाई की दर कम हो चुकी है लेकिन आम आदमी की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। दरअसल 6 फरवरी दिन सोमवार से भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समिति की बैठक शुरू हो चुकी है इस बैठक के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस बैठक के तहत यह उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में भी रेपो रेट बढ़ाया जा सकता है। अगर रेपो रेट बढ़ता है तो इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा और हर चीज की EMI की किश्त बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़ें: Adani Group को बचाने के लिए खुलकर सामने आए Virender Sehwag, बोले- ‘गोरों से इंडिया की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती’
जानकारों का कहना है कि देश की महंगाई की दर तो नीचे आ गयी है लेकिन रेपो रेट लगातार बढ़ रहा है। बीते साल यानी इस वित्तीय वर्ष में लगातार 5 बार रेपो रेट में बढ़ोतरी हुई है। उस दौरान 2.25 प्रतिशत रेपो-रेट बढ़ चुका है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में भी रेपो रेट बढ़ सकता है। वर्तमान समय में रेपो रेट 6.25 प्रतिशत है और RBI एक बार फिर रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत का इजाफा कर सकती है।
ऐसे में अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 8 फरवरी को एक बार फिर रेपो रेट में बढ़ोतरी हो सकती है जिससे ईएमआई महंगी हो जाएगी और इसका असर आम जनता पर पड़ेगा।
ये भी पढ़ें:अंबानी के Hydrogen Truck ने लॉन्च होते ही ऑटो मार्कट में मचा दिया तहलका, फर्स्ट लुक ने ग्राहकों के उड़ाए होश
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।