Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंSBI ने ग्राहकों को दिया झटका! MCLR में वृद्धि होने से महंगा...

SBI ने ग्राहकों को दिया झटका! MCLR में वृद्धि होने से महंगा होगा लोन; जानें कैसे प्रभावित होंगे लाखों कर्जदार?

Date:

Related stories

SBI: भारत के सबसे बड़े बैंकिंग उपक्रमों में से एक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के लाखों ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। ताजा जानकारी के मुताबिक एसबीआई ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में संशोधन किया है जिसके तहत एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वॉइंट्स (BPS) की वृद्धि दर्ज की गई है।

बैंकिंग एक्सपर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि MCLR के 0.10 फीसदी बढ़ जाने से इसका असर लोन पर भी पड़ेगा और अब लोन (Loan) पहले की तुलना में ज्यादा महंगा मिलेगा। ध्यान देने योग्य बात होगी कि ये संशोधित दरें आज यानी 15 जुलाई 2024 से ही लागू होंगी। ऐसे में आइए हम आपको SBI द्वारा लिए गए इस फैसले के बारे में विस्तार से बताते हैं।

क्या हैं संशोधित दरें?

SBI की ओर से कुछ पीरियड के लिए लोन पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में संशोधन किया गया है। इसके तहत नई दरें इस प्रकार हैं-

समयसंशोधित MCLR रेट
1 महीना8.35%
3 महीना8.40%
6 महीना8.75%
1 साल8.85%
2 साल8.95%

ध्यान देने योग्य बात है कि एसबीआई द्वारा संशोधित की गईं MCLR की नई दरें आज यानी 15 जुलाई से ही लागू होंगी। दावा किया जा रहा है कि MCLR रेट बढ़ जाने से इसका असर EMIs पर भी पड़ सकता है।

कैसे प्रभावित होंगे लाखों कर्जदार?

एसबीआई द्वारा MCLR की नई दरें संशोधित करने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले लाखों कर्जदारों पर इसका प्रभाव पड़ सकेगा। इस नए दर के लागू होने के बाद जो लोग भी एसबीआई से कार या अन्य वाहन लोन, होम लोन या पर्सनल लोन लेंगे, उन्हें पहले की तुलना में EMI की ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी। जानकारी के लिए बता दें कि MCLR, लोन का वह दर है जिससे कम पर बैंक किसी भी ग्राहक को लोन नहीं देता।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories