रविवार, मई 19, 2024
होमबिज़नेसStartup से जुड़े इन 85 शब्दों को जान लिया तो समझ जाएंगे...

Startup से जुड़े इन 85 शब्दों को जान लिया तो समझ जाएंगे Shark Tank India-3 का पूरा फंडा

Date:

Related stories

Shark Tank India Season 3: सोनी लिव और सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर आने वाले Shark Tank India ने कई बिजनेसमैन की किस्मत को चमकाया है। ऐसे में अब एक बार फिर से 22 जनवरी से Shark Tank India-3 शुरु होने जा रहा है। इस शो में इस बार 12 जजेज होंगे। इसमं 6 नए जजेज को जोड़ा गया है। ये नए जजेज अजहर इकबाल, दीपिंदर गोयल, वरुण दुआ, रोनी स्क्रूवाला, राधिका गुप्ता और रितेश अग्रवाल जैसे बड़े नाम हैं।

Shark Tank India-3 का फंडा

अगर आप भी अपना स्टार्टअप शुरु करना चाहते हैं और शार्क टैंक के शो के पूरे फंड को समझना चाहते हैं तो आपको इस शो में इस्तेमाल होने वाले इन 85 शब्दों का मतलब जरुर पता होना चाहिए। इससे आपको शो और बिजनेस समझने में काफी आसानी होगी।

Startup से जुड़े खास 85 शब्द और उनका मतबल

शब्दमतलब
Franchiseकिसी भी बिजनेस की ब्रांच से जुड़ने को Franchise बोलते हैं।
फ्रेंचाइजी लेने वाले से कंपनी एक फ्रेंचाइजी फीस चार्ज और रॉयल्टी फीस हर महीने या साल में लेती है।
Hockey Stick Growबिजनेस में अचानक से हुए लाभ को Hockey Stick Growth बोलते हैं।
LTVये ग्राहक की लाइफ टाइम वैल्यू पर आधारित होती है।
KPIKey Performance Indicators इससे स्टार्टअप की परफॉर्मेंस चेक की जाती है।
APIये AI ऐप दो एप्लिकेशन पर एक साथ काम करता है।
Target marketसामान को बेचने के लिए वर्ग को तलाशना Target market कहलाता है।
Competitive advantageमार्केट में कॉम्पटीटर की तुलना में आपके स्टार्टअप में क्या खास है।
Serial Entrepreneurक्रिएटिव आइडिया के साथ बिजनेस शुरू करने वाला व्यक्ति होता है।
Non-disclosure Agreementस्टार्टअप की कुछ बातों को सीक्रेट रखने के लिए इसका इसका इस्तेमाल होता है।
Product Market fit ग्राहकों पर खर्च होने वाला पैसा Product Market fit कहलाता है।
Brandएक कंपनी का नाम और पहचान होता है उसका Brand
First Mover Advantageयूनीक प्रोडक्ट से जो फायदा होता है उसे First Mover Advantage कहते हैं।
Pivotबिजनेस ठीक से ना चले तो स्टार्टअप के लिए Pivot करना होता है।
Exit Strategyहिस्सेदारी बेचकर मुनाफा कमाना
Early Adoptersये टेस्टिंग के लिए काम आता है।
Bridge Loanपैसों की कमी को पूरा करने के लिए स्टार्टअप लोन को Bridge Loan बोलते हैं।
Go Publicकंपनी जनता से पैसे जुटाती है।
White labelingकंपनी अपनी ब्रांडिंग ना करते हुए ग्राहक की ब्रांडिंग करती है।
Retention Rateकितने ग्राहक एक बार सर्विस लेने के बाद लौटते हैं।
Bounce Rateबिजनेस की वेबसाइट पर आकर उसे छोड़कर कहीं और चले जाना।
Return on Investmentबिजनेस में लगाए पैसे का फायदा मिलना।
Growth Rateबिजनेस कितना बढ़ रहा है।
Churn Rateबिजनेस में एक निश्चित अवधि में ग्राहक जब छोड़ देता है।
Burn Rateस्टार्टअप का नुकसान उठाना।
Beta Releaseप्रोडक्ट को पब्लिक से टेस्ट कराने और फीडबैक के लिए जारी किया जाता है।
Alpha Releaseमैनेजमेंट या कंपनी के द्वारा समान की टेस्टिंग
PaaSकंपनियों को सॉफ्टवेयर चलाने के लिए थर्ड पार्टी की मदद लेनी पड़ती है।
SaaSये Software-as-a-Service होती है।
Convertible Noteलोन को वापस करने के बदले इक्विटी देने का वादा करना।
Sweat Equityकंपनी बनने के 1 साल बाद ही इक्विटी दी जाती है।
ESOPEmployee Stock Option Plan ये कर्मचारी की सीटीसी का हिस्सा माना जाता है।
Pink Slipकर्मचारी को नौकरी से निकालना
MRPMaximum Retail Price होता है।
USPUnique Selling Proposition होती है।
Startup Bubbleयह स्टार्टअप फंडिंग का शब्द है।
Financial Projectionsफ्यूचर फाइनेंशियल प्लान।
Patentप्रोडक्ट पर अपने नाम करना
Trademarkप्रोडक्ट की विशेष पहचान ट्रेडमार्क होता है।
Copyrightस्थापक का अधिकार
Royaltyकॉपीराइट या पेटेंट वाले उत्पाद को दूसरी कंपनी के द्वारा जब बनाया जाता है तो उसे कुछ पैसे देने होते हैं।
Fundingनिवेशकों से पैसा जुटाना।
Pre Seed Fundingस्टार्टअप अपने आइडिया पर काम करने के लिए कुछ पैसे लगाता है।
Seed Round Fundingबाजार में प्रोडक्ट को ले जाकर टेस्ट करने के लिए सीड राउंड की फंडिंग लेनी पड़ती है।
Series A Round Fundingबिजनेस को बढ़ाने के लिए लेना पड़ता है।
Series B, C, D Fundingबिजनेस बढ़ाने के लिए फंड लेना।
Cashflowबिजनेस में पैसे लगाना।
Sole Proprietorshipएक ही बिजनेसमैन हो।
Partnershipजब कई लोग मिलकर बिजनेस करते हैं।
Limited Liability Partnershipकम जिम्मेदारी।
Private Limited Companyजिस कंपनी में 2 या फिर 200 लोग काम करते हो।
Public Limited Companyशेयर देकर पैसे जुटाना।
Joint Venture Companyदो या दो से अधिक कंपनियां एक साथ मिलकर काम करती हैं।
Non-Governmental Organizationsलोगों की मदद करने वाली संस्था
Unlimited Companyनुकसान होने पर मालिक का सबकुछ दाव पर लग सकता है।
Stealth Startupलोग इसे छिपकर करते हैं।
Minimum Viable Product (MVP)जब प्रोडक्ट मार्केट में जाने को तैयार हो जाता है।
Business Planबिजनेस शुरु करने की रणनीति।
Business Modelपैसे कैसे कमाए जाएंगे।
Pitchस्टार्टअप आइडिया बताने वाला।
Equityबिजनेस में हिस्सेदारी
Debtकर्ज।
Bootstrapped Startupजब सिंगल इंसान का पैसा लगा हो।
Valuationकंपनी की वेल्यू।
Entrepreneur खुद का बिजनेस खड़ा करना।
Crowdfundingबिजनेस के लिए लोगों से पैसे मांगना।
Proof Of Conceptआइडिया का सबूत।
B2B Busienssजिनके ग्राहक भी बिजनेस की तरह होता है।
B2C Business ग्राहक को सीधे सर्विस देना।
Pre Revenueस्टार्टअप कितना कमा सकता है।
Gross Marginलागत और फायदे वाली कीमत।
Net Margin/Profitसारे खर्च घटाने वाला फायदा।
Overhead Chargeबिजनेस के सारे खर्च
Cash Flow Statementकंपनी कहां से पैसा ला रही है।
Incubatorsनए स्टार्टअप की मदद करने वाला।
Acceleratorsबिजनेस कैसे बढ़ेगा।
Angel Investorजब जानने वाले बिजनेस में निवेश करते हैं।
Venture Capital Firmग्राहकों से पैसा लेकर मुनाफे के बाद उन्हें वापस देना।
Scalabilityबिजनेस के बढ़ने की संभावना।
Business Agreementप्रोडक्ट कितने में बिक रहा है।
Term Sheetनियम-शर्तों
Customer Acquisition Costग्राहक को जोड़ने में लगने वाले पैसे।
Total Addressable Marketबिजनेस कितना बड़ सकता है।
Startup Ideaबिजनेस का आईडिया
Prototypeसैंपल प्रोडक्ट

इन सभी शब्दों का मतलब जानने के बाद आपको बिजनेस समझने में आसानी होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories