Friday, February 7, 2025
Homeख़ास खबरेंध्यान दें! 160 नहीं इतने किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पटरी...

ध्यान दें! 160 नहीं इतने किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पटरी पर दौड़ेगी कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train; जानें शेड्यूल समेत अन्य महत्वपूर्ण डिटेल

Date:

Related stories

Vande Bharat Train: कश्मीर की खूबसूरत वादियों में जल्द वंदे भारत ट्रेन रफ्तार भरते हुए दिखाई देगी। गौरतलब है कि कटरा से श्रीनगर के बीच Vande Bharat Train का ट्रायल पूरा हो चुका है। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि श्रीनगर के बजाय अब बडगाम तक वंदे भारत ट्रेन चलाया जा सकता है। वहीं इस ट्रेन की स्पीड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मालूम हो कि वंदे भारत ट्रेन भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन है, जो 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। चलिए आपको बताते है कि इस रूट पर ट्रेन कितने की रफ्तार से दौड़ सकती है।

160 नहीं इतने की रफ्तार से पटरी पर दौड़ेगी Vande Bharat Train

गौरतलब है कि जल्द ही Katra-Srinagar के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो सकता है। वहीं ईटी नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक Vande Bharat Train इस रूट पर 160 नहीं महज 85 किलोमीटर की रफ्तार से पटरी पर दौड़ती हुई नजर आएगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रेन की गति अलग-अलग सेक्शन में अलग होंगी। हालांकि ट्रेन की अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक रहने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इस सेक्शन पर कई टनल मौजूद है, माना जा रहा है कि यही वजह है कि इस सेक्शन पर स्पीड लिमिट कम रखी गई है।

कब से शुरू होगा कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train का परिचालन

जानकारी के मुताबिक कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन फरवरी के पहले हफ्ते या दूसरे हफ्ते में इसका परिचालन शुरू किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस ट्रेन के शुरूआत के बाद कटरा- से श्रीनगर के बीच दूरी काफी कम हो जाएगी और महज 3.30 घंटे में कटरा से श्रीनगर की खूबसूरत वादियों मेें पहुंच सकेंगे। गौरतलब है कि अभी तक केवल सड़क मार्ग से ही कटरा से श्रीनगर का बीच जाया जा सकता है।

Katra-Srinagar वंदे भारत ट्रेन का रूट

बताते चले कि 202 किलोमीटर लंबे कटरा से बडगाम रूट पर रियासी, बक्कल, दुग्गा, सावलकोटे, संगलदान, सुंबर, खारी, बनिहाल, हिलार शाहाबाद हॉल्ट, काजीगुंड, सदुरा, अनंतनाग, बिजबेहारा, पंजगाम, अवंतीपोरा, रत्नीपोरा, काकापोरा, पंपोर, श्रीनगर और बडगाम स्टेशन शामिल है।

Latest stories