Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंध्यान दें! श्रीनगर नहीं अब कश्मीर के इस स्टेशन तक Vande Bharat...

ध्यान दें! श्रीनगर नहीं अब कश्मीर के इस स्टेशन तक Vande Bharat Train का होगा संचालन! परिचालन की फाइनल डेट आई सामने; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Vande Bharat Train: सबसे चर्चित ट्रेन कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गौरतलब है कि श्रीनगर Vande Bharat Train का सफल ट्रायल भी हो चुका है। वहीं अब खबर यह सामने आ रही है कि श्रीनगर की जगह अब नई वंदे भारत ट्रेन का संचालन बडगाम तक किया जा सकता है। हालांकि अभी तक रेलवे की तरफ से इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ट्रायल के दौरान ट्रेन को बडगाम स्टेशन तक चलाया गया था, जो कश्मीर का अंतिम स्टेशन है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

बडगाम तक हो सकता है Vande Bharat Train का संचालन

गौरतलब है कि 25 जनवरी 2025 को कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन का सफल ट्रायल पूरा हुआ था। जिसका खूबसूरत वीडियो खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया था। उसके बाद Vande Bharat Train का ट्रायल श्रीनगर के बजाय बडगाम तक किया गया था, जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे है कि अब रेलवे श्रीनगर की जगह बडगाम तक इस ट्रेन का संचालन हो सकता है।

कब शुरू होगा कटरा- श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन?

कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train के सफल ट्रायल के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि आम यात्रियों के जल्द इसका परिचालन शुरू किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबाकि फरवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में वंदे भारत ट्रेन का कटरा श्रीनगर/बडगाम के बीच परिचालन शुरू किया जा सकता है। हालांकि इसे लेकर रेलवे द्वारा किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। गौरतलब है कि लगातार सफल ट्रायल के बाद माना जा रहा है कि इसका जल्द परिचालन शुरू हो सकता है, जो अपने आप में ऐतिहासिक होगा।

इन स्टेशनों और खूबसूरत वादियों से होकर गुजरेगी वंदे भारत ट्रेन

जानकारी के मुताबिक कटरा-बडगाम के बीच करीब 20 स्टेशन है। 202 किलोमीटर लंबे इस ट्रेन रियासी, बक्कल, दुग्गा, सावलकोटे, संगलदान, सुंबर, खारी, बनिहाल, हिलार शाहाबाद हॉल्ट, काजीगुंड, सदुरा, अनंतनाग, बिजबेहारा, पंजगाम, अवंतीपोरा, रत्नीपोरा, काकापोरा, पंपोर, श्रीनगर होते हुए बडगाम पहुंचेगी।

Latest stories