Tuesday, April 29, 2025
Homeबिज़नेसडेट फाइनल! पैसेंजर तैयार, कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train के संचालन से पहले...

डेट फाइनल! पैसेंजर तैयार, कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train के संचालन से पहले यात्रियों को इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान, सुरक्षा व्यवस्था पर आया बड़ा अपडेट; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Vande Bharat Train: देश की सबसे चर्चित ट्रेन और रूट, जी हां हम बात कर रहे है कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train का, जिसका जल्द कटरा से श्रीनगर के बीच संचालन शुरू होने जा रहा है, जो अपने आप में ऐतिहासिक होगा। देश की पहले सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन इस रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है, सबसे खास बात यह है कि यह पहली ट्रेन होगी, जो कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी। अभी तक केवल सड़क या हवाई जहाज के माध्यम से ही जम्मू या कटरा से श्रीनगर तक पहुंचा जा सकता था, लेकिन इस ट्रेन के शुरू होते है किसी भी राज्य से लोग आसानी से श्रीनगर पहुंच सकेंगे। हालांकि अभी भी यात्रियों के मन में सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है, आईए इस लेख के माध्यम से आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

कब से शुरू होगा कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train का संचालन

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 19 अप्रैल से कटरा-श्रीनगर Vande Bharat Train की शुरूआत हो सकती है। हालांकि इसे लेकर रेलवे की तरफ से किसी प्रकार की अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस ट्रेन को हरि झंडी दिखा सकते है। हालांकि इस ट्रेन में ट्रेवल के दौरान यात्रियों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इस रूट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। यात्रियों के सामान की भी चेंकिंग की जाएगी। इसके पैसेंजर्स को अपने साथ कोई आईडी प्रूर्फ रखना होगा, ताकि जरूरत पड़े तो वह दिखा सकें।

सुरक्षा व्यवस्था पर आया बड़ा अपडेट

बता दें कि 70 साल में यह पहली बार होगा, जब कोई हाई स्पीड ट्रेन कटरा से श्रीनगर के बीच दौड़गी। अन्य रूटों से यह रूट काफी अलग होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक इस ट्रेन में सुरक्षाबलों की अच्छी खासी तैनाती की जाएगी, इसके अलावा स्टेशनों पर भी सुरक्षाबलों की उपस्थिति मौजूद रहेगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Vande Bharat Train का कितना होगा किराया

बता दें कि कटरा- श्रीनगर Vande Bharat Train को अन्य ट्रेनों से काफी अलग बनाया गया है, जो -30 डिग्री तापमान में भी आसानी से रफ्तार भर सकती है। वहीं अगर किराए की बात करें तो इसका किराया राजधानी के बराबर रह सकता है। जानकारी के मुताबिक एसी चेयर कार के लिए 1500-1600 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2200-2500 रुपये। इन टिकट शुल्कों में 40 रुपये आरक्षण शुल्क और 45 रुपये सुपरफास्ट शुल्क शामिल होगा। हालांकि इसका अधिकारिक ऐलान होना बाकी है।

Latest stories