Vande Bharat Train: कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। जानकारी के मुताबिक इस महीने में ही इस रूट पर परिचालन शुरू हो सकता है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ईटी नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे जम्मू तवी से श्रीनगर तक Vande Bharat Train चलाने की योजना बना रही है, माना जा रहा है कि इस रूट पर पैसेजरों की संख्या और अधिक हो सकती है।
जम्मू तवी से श्रीनगर तक चलेगी Vande Bharat Train
जानकारी के मुताबिक कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन के परिचालन के बाद माना जा रहा है कि भारतीय रेलवे रूट को और आगे बढ़ा सकता है। प्रस्तावित रूट के अनुसार वंदे भारत ट्रेन जम्मू से श्रीनगर के बीच चलाई जा सकती है। मालूम हो कि अभी हाल ही में कटरा-श्रीनगर रूट पर ट्रेन का ट्रायल पूरा किया गया था। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि इस महीने के अंत तक इस रूट पर आम यात्रियों के लिए परिचालन शुरू किया जा सकता है।
Vande Bharat Train का क्या होगा प्रस्तावित रूट
200 किलोमीटर लंबे इस रूट पर करीब 20 से 22 स्टेशन होंगे। जिसमे जम्मू तवी, कटरा, रियासी, बक्कल, दुग्गा, सावलकोटे, संगलदान, सुंबर, खारी, बनिहाल, हिलार शाहाबाद हॉल्ट, काजीगुंड, सदुरा, अनंतनाग, बिजबेहरा, पंजगाम, अवंतीपोरा, रत्नीपोरा, काकापोरा, पंपोर, श्रीनगर और बडगाम स्टेशन शामिल है।
कब से शुरू होगा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन
सूत्रों के मुताबिक इस महीने के आखिरी तक जल्द वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो सकता है। सबसे खास बात यह है कि पहली बार ऐसा होगा की कोई ट्रेन कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी। मालूम हो कि कटरा से श्रीनगर सड़क मार्ग के माध्यम से ही जा सकते थे, लेकिन नई Vande Bharat Train के परिचालन के बाद अन्य राज्यों से कटरा और जम्मू आए लोग आसानी से श्रीनगर पहुंच सकेंगे, जो अपने आप में ऐतिहासिक होगा। गौरतलब है कि इसे लेकर पूरा ट्रायल कर लिया गया है।