Vande Bharat Train: देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन यानि वंदे भारत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल Vande Bharat Train के यात्रियों ने एक बड़ा तोहफा दिया है, अब इस ट्रेन में यात्री पैक्ड फूट आइटम यानि चिप्स, नमकीन, कुरकुरे, बिस्कुट खरीद सकेंगे। मालूम हो कि पहले यात्री को यह सुविधा नहीं होती थी, जिससे उन्हें ज्यादा पैसे देने पड़ते थे, रेलवे के इस ऐलान के बाद से ही अब यात्रियों को काफी पैसे बचेंगे। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
Vande Bharat Train में यात्री उठा सकेंगे इस चीज का लुत्फ
गौरतलब है कि Vande Bharat Train में यात्रियों को खाना और नाश्ता उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन अब भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए पैक्ड फूड आइटम की ब्रिकी की मंजूरी दे दी गई है, गौरतलब है कि पहले वंदे भारत ट्रेन में इसकी सुविधा नहीं थी, बाकी अन्य ट्रेनों के मुकाबले, अब यात्री वंदे भारत में सफर के दौरान फिक्स्ड रेट पर पानी, केक, चॉकलेट नमकीन, कोलड्रिंक, चिप्स और बिस्किट जैसे उत्पाद खरीद सकेंगे। माना जा रहा है कि इससे यात्रियों के काफी पैसे बचेंगे और साथ में ही रेलवे को काफी फायदा होने की उम्मीद है।
यात्रियों के बचेंगे ढेर सारे पैसे
आपको बताते चले कि Vande Bharat Train में यात्रियों को केवल नाश्ता और खाना ही दिया जाता है, लेकिन अब पैक्ड फूड आइटम यानि बिस्कुट,केक, नमकीन, चिप्स समेत खाने की कई चीजें मील सकेंगी, माना जा रहा है कि इससे यात्रियों को काफी पैसे बचेंगे और वह रास्ते के साथ- साथ खानें की चीजों का मज उठा सकेंगे। जानकारी के मुताबिक इस सुविधा की शुरुआत गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत से हो गई है। अब खानपान के साथ वेंडर ट्रॉलियों में पैक्ड आइटम भी उपलब्ध कराएंगे, जिससे सफर और सुविधाजनक हो जाएगा। साथ ही इससे यात्रियों के काफी पैसे बचेंगे, वहीं पैक्ड फूड आइटम का मज ले सकेंगे।